पति के अपहरण के आरोप में पुलिस ने किया पत्नी गिरफ्तार

By: rajaram
Nov 10, 2021
201

नवी मुंबई : पति के अपहरण के आरोप में पुलिस ने पत्नी को गिरफ्तार किया है। न्हावा शेवा पुलिस ने शिकायत मिलते ही 36 घंटे के भीतर गोवा से तीन महिलाओं सहित पांच लोगों आरोपियों को गिरफ्तार कर अपहृत व्यक्ति को मुक्त कराया है। जानकारी के अनुसार, विजयाराजन चेट्टीयार (45) की बिल्डर्स ऐंड डिवेलपर्स कंपनी है, जिसका ऑफिस नवी मुंबई के सीवुड में है। पत्नी अलगू मीनाक्षी तमिलनाडु में रहती है। पति-पत्नी में प्रॉपर्टी से लेकर अन्य विवाद चल रहे थे। दोनों की अनबन इतनी बढ़ गई कि तमिलनाडु की एक अदालत में तलाक के लिए अर्जी दे दी।

फिलहाल, अदालत का फैसला नहीं आया है। इस बीच, अलगू मीनाक्षी को पता चला कि विजयाराजन का किसी महिला के साथ रिलेशन है। आरोप है कि इसके बाद पत्नी ने साथियों की मदद से पति को अगवा करने की साजिश रची। दो महिला सहयोगी नागेश्वरी मुरुगन आसारी और रिहाना अंसार घर खरीदने के नाम पर नकली ग्राहक बनकर विजयाराजन से मिलीं और उल्वे के खारकोपर ले गईं।

परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच करने पर पता चला कि विजयाराजन को जीप से अगवा किया गया है। विजयाराजन के मोबाइल नंबर को ट्रेस किया गया, तो लोकेशन के आधार पर पुलिस गोवा पहुंच गई। अपहरणकर्ता वहां से भी भागने की फिराक में थे कि कनकवली पेट्रोल पंप पर रुकी कार की पुलिस ने जांच की और अपहरणकर्ताओं को धर दबोचा।


rajaram

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?