दीपावली के अवसर पर अब्दुल हमीद कान्वेंट स्कूल में आयोजित हुईं प्रतियोगिताएं

By: Khabre Aaj Bhi
Nov 02, 2021
378

 

बरेली  : अब्दुल हमीद कान्वेंट स्कूल में दिपावली पर्व को लेकर  AHM ग्रुप की ओर से दीवाली के अवसर पर कई सारी प्रतियोगिताएं आयोजित हुई ।जिनमें विद्यालय के बच्चों द्वारा एक से बढ़कर एक रंगोली बनाई गई थी। जिसमें  बच्चों  मेहंदी, दीया डेकोरेशन और रंगोल बच्चों द्वारा बनाई गई

प्रबन्धक श्री अनीस अंसारी ने कहा कि बच्चों द्वारा बनाई गई  मेहंदी, दीया डेकोरेशन और रंगोली काफी आकर्षक है।उनके द्वारा समाज को मैसेज देने के लिए किया गया।जो प्रयास काफी सराहनीय है। दीपों के पर्व दीपावली की महत्वता पर विस्तार से बताते हुए वाइस प्रिंसिपल ज़ैनब फ़ातिमा, कार्यालय अधीक्षक श्री मुस्तक़ीम श्री रामबाबू और श्री सुमंत सागर सहित प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

वाइस प्रिंसिपल ज़ैनब फ़ातिमा जी ने भी रोशनी के इस त्योहार के मद्दे नज़र विद्यार्थियों के समक्ष अपने विचार प्रस्तुत कर पुरातात्विक परम्परा मिट्टी के दीये को लेकर अपने सुझाव प्रस्तुत किये।

इस मौके पर शिक्षकगढ़ श्रीमती उषा पांडेय, अनुराधा, भावना धौंडियाल, माहिरा फ़ारुख, रिचा अरोरा, शीतल, सबा आफ़रीन, रिची, रंजीत सागर, उवैस रज़ा अंसारी, नसीम खान, आदि मौजूद रहें।वाइस प्रिंसिपल जै़नब फातिमा ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?