To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
नवमी के दिन भक्तों द्वारा क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों व पांडालों पर किया गया हवन- पूजन,
समाधगंज बाजार में 51 फुट का ऊंचा पंडाल बना रहा भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र, समिति के पदाधिकारियों ने सिकरारा थानाध्यक्ष सहित पुलिस कर्मियों को किया सम्मानित
by:शिवप्रसाद अग्रहरि
जौनपुर : सिकरारा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में नवरात्रि के नौवें दिन यानी नवमी को भक्त श्रद्धालुओं द्वारा क्षेत्र के पांडालों व मंदिरों में हवन आदि कर माँ जगत जननी जगदम्बा की पूजा अर्चना की गई।
बता दें कि नौ दिन का व्रत रखने वाली महिलाओं व पुरुषों की भीड़ मंदिरों में उमड़ी दिखी। समूचा क्षेत्र माता के जयकारों व घंटे घड़ियालों की आवाज से गूंज उठा। गुलजारगंज स्थित यूपी बड़ौदा बैंक के बगल नव युवा माँ दुर्गा पूजा समिति प्रतापगंज, गुलजारगंज के द्वारा नवमी के दिन भव्य आयोजन किया गया। जिसमें विधि विधान के साथ विद्वानों द्वारा हवन पूजन का कार्य सम्पन्न कराया गया। पुरोहित जयप्रकाश मिश्रा के सानिध्य में आयोजक राजेश साहू ने सपरिवार हवन- पूजन किया। इसके विजय सोनी, पुल्लु अग्रहरि, बाबा जायसवाल, शुभम अग्रहरि, आयुष अग्रहरि, पिंटू अग्रहरि, राजन अग्रहरि, दीक्षा अग्रहरि, रिंकी जायसवाल, नंदनी, संजय, सुनील, फूलचंद्र अग्रहरि, मदनलाल मोदनवाल, राजकुमार, अमित, अजय कुमार आदि दर्जनों लोगों ने हवन कार्यक्रम में आहुति दी।
इसके अलावा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर सजाये गए दुर्गा पूजा के पांडालों पर भी भक्तगण पूजा अर्चना करते हुए देखे गए। नौ दिन के नवरात्र में पांडाल के आयोजकों व अन्य भक्तों द्वारा माता दुर्गा की बखूबी पूजा अर्चना की गई।क्षेत्र के फतेहगंज, लालाबाजार, गोसाईगंज, सिकरारा, शेरवा, खपरहा, बरईपार, प्रतापगंज, गुलजारगंज, मलसिल, जमुआ आदि में माता के भक्तों द्वारा पूजा पांडालों एवं मंदिरों में पूजा अर्चना करते हुए देखे गए। आज विजयदशमी के दिन भी पांडालों में कही - कही हवन- पूजन का कार्यक्रम भक्तों द्वारा सम्पन्न कराया गया। बता दें कि क्षेत्र में जहां पर हवन का कार्यक्रम नवमी के दिन सम्पन्न हो गया वहां के आयोजकों द्वारा माँ दुर्गा की प्रतिमा के विसर्जन की तैयारी में लगे हुए देखे गए।
इसी क्रम में सिकरारा क्षेत्र के समाधगंज स्थित मां शेरावाली दुर्गा पूजा समिति समाधगंज पुनः 51फूट ऊंचा भव्य पंडाल बनाकर जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त की ।जो ग्रामीणांचल में श्रद्धालुओं की उपासना का केंद्र बना हुआ है।प्रतिदिन लोग गाजे बाजे के साथ नाचते गाते मईया के दरबार में चढ़ावा चढ़ाने वालों का ताता लगा रहता है। भक्त लोग इस पंडाल की मईया को दुख हरिणी माता भी कहते है।
बीती रात्रि में युवा समिति द्वारा
भव्य जागरण का कार्यक्रम संपन्न कराया गया। इस मौके पर महासमिति जौनपुर के अध्यक्ष विजय सिंह बागी व पूर्व अध्यक्ष मोती लाल यादव अन्य पदाधिकारियों के साथ अन्य पंडालों से टहलते हुए उपस्तिथ हुए। उन लोगो ने अपने मुखार बिंदु से संबोधन में पंडाल व व्यवस्था पर खुशी जाहिर किया। तत्पश्चात दुर्गा पूजा समिति व युवा समिति के अध्यक्ष श्री विनोद अग्रहरी , सुनील गुप्ता(सोनू), कैलाश नाथ जायसवाल, जोखू राम हलवाई, भाजपा महामंत्री मछली शहर राजन सिंह द्वारा महासचिव के पदाधिकारियों तथा थाना अध्यक्ष सिकरारा मोहम्मद सैयद हुसैन मुंतजर व एसआई मोहम्मद सैफ को माल्यार्पण कर अंग वस्त्रम देकर सम्मानित किया गया।
आज हवन का कार्यक्रम संपन्न हुआ। सायं पंडाल पर ही हिंदू युवा वाहिनी के आयोजकों ने महाप्रसाद (भोज) का आयोजन किया है। इस अवसर पर ग्राम प्रधानगण जय प्रकाश गुप्ता, नंदलाल यादव, अजय सरोज, रमेश सिंह, भोला चौरसिया, सचिन जायसवाल, अभिषेक अग्रहरी (शिंटू), शनि अग्रहरी, सुजल अग्रहरी, रिंकू हलवाई, शुभम गुप्ता (भोदू), पंकज जायसवाल,आशीष जायसवाल, राजेश जायसवाल, सुरज जायसवाल, मनीष गुप्ता, विशाल अग्रहरी, राहुल अग्रहरी, विवेक सिंह, सत्यम गुप्ता आदि विशेष सक्रिय दिखे। पंडाल पर बराबर डाक्टर राकेश मिश्रा (मंगला गुरु) व जय प्रकाश गुप्ता माइक से दर्शकों का अभिवादन व मार्गदर्शक करते दिखे ।आए हुए सभी श्रद्धालुओं को भाजपा महामंत्री राजन सिंह ने धन्यवाद दिए।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers