जौनपुर:पहले पूछा नाम फिर मारी गोली

By: Riyazul
Oct 15, 2021
215

जौनपुर : जिले में शुक्रवार सुबह बेखौफ अपराधियों ने सनसनीखेज वारदत को अंजाम दिया। बक्शा थाना क्षेत्र के मई गांव के समीप पीडब्ल्यूडी ठेकेदार अखिलेश यादव की गोली मार कर हत्या कर दी। वारदात को तब अंजाम दिया गया जब अखिलेश सुबह-सुबह अपने बड़े भाई के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। डिप्टी सीएम के दौरे से पहले इस सनसनीखेज घटना के बाद प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया। हालांकि डिप्टी सीएम का कार्यक्रम रद्द हो गया। बक्शा थाना क्षेत्र के बरपुर गांव निवासी अखिलेश यादव (62) पीडब्ल्यूडी में ठेकेदारी करते थे। वो रोज की तरह अपने बड़े भाई योगेश यादव के साथ शुक्रवार सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले। सुबह पांच बजे दोनों घर से करीब एक किमी दूर मई गांव के समीप पहुंचे थे, तभी एक बाइक से दो लोग पहुंचे। योगेश के मुताबिक इनमें से एक हेलमेट लगा रखा था, जबकि दूसरे ने अपने चेहरे को गमछे से ढंका था।

पहले पूछा नाम, फिर मारी गोली

बाइक सवार ने पूछा कि क्या आप ही अखिलेश यादव हैं, जिसपर भाई ने कहा-  मैं ही अखिलेश यादव हूं। इसके बाद बाइक सवार बदमाशों ने एक के बाद एक चार गोली चलाई, जिसमें एक गोली अखिलेश के सीने में और एक गोली कंधे पर लगी। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए। वहीं मौके पर ही अखिलेश की मौत हो गई।रियाजुल हक़

घटना की जानकारी मिलने पर एएसपी ग्रामीण त्रिभुवन सिंह, सीओ सदर रणविजय सिंह, थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह के अलावा थानाध्यक्ष सिकरारा, थानाध्यक्ष बदलापुर, थानाध्यक्ष महाराजगंज दलबल के साथ पहुंचे। घटना को लेकर गांव में तनाव का माहौल है। बता दें कि अखिलेश स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रहे वंशराज यादव के बेटे थे।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?