जश्ने ईद मिलादुन्नबी (स 'व) जश्ने आगाज़ का़री ज़ीया ने तेलावते पाक से शुरू

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 13, 2021
241

मो, हारुन

जौनपुर कोतवाली चौराहे पर एक रबीउल अव्वल से बारह रबीउल अव्वल तक सुबह सात बजे से महफिलें मिलाद हो रहा है

 मरकज़ी सीरत कमेटी के अध्यक्ष ज़फ़र मसुद की अध्यक्षता कोतवाली चौराहे के सामने हर साल की तरह इस साल भी कोविड- १९ का पालन करते हुए मनाया जा रहा है जश्ने ईद मिलादुन्नबी  (स 'व) जश्ने  आगाज़ का़री ज़ीया ने तेलावते पाक से शुरू किया और इस मौके पर उलमा ए इकराम हज़रत मौलाना सलीम चिश्ती ने तकरीर  किया  तकरीर करते हुए मौलाना सलीम चिश्ती ने कहा कि हमारे नबी किसी एक क़ौम के लिए नहीं आए आप को सारी इंसानियत के लिए भेजा गया है । 

नात ख्वा नसीम जौनपुरी,हसीन जौनपुरी ने नाते पाक भी पढ़ी इस मौके पर असलम शेर खान   मरकाजी सीरत कमेटी के सदर जफर मसूद जावेद अजीम समीर खान क़ारी ज़ीया जौनपुरी ,हसीन जौनपुरी, साजिदअलीम ,अनसार इदरीशी, शकील मनसुरी, आदि लोग शामिल रहे। 


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?