गरीब की पुत्री की शादी का खर्च उठाएंगे समाजसेवी अनित शुक्ला

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 10, 2021
212

जीवन का हर एक पल समर्पित है गरीबों के लिए : अनित शुक्ला

भेलसर : गरीब बेटी के ब्याह का खर्च उठाने का वचन समाजसेवी ने दिया है।हमारे देश में अभी भी ऐसे लोग हैं जिन्हें दो वक्त की रोटी नसीब नहीं होती है ऐसे में इन गरीब परिवारों को अगर बेटी का ब्याह करना हो तो पूरी जिंदगी कर्ज तले गुजारनी पड़ती है। सरकार की योजनाएं भी इन गरीब तक नहीं पहुंचती।

गरीब महिला को शादी के २ दिन पहले समाजसेवी अनित शुक्ला के बारे में जानकारी मिली और उनके पास मदद मांगने पहुंची जिस पर रुदौली विधानसभा क्षेत्र के समाजसेवी अनित शुक्ला गरीबों के मसीहा साबित हुए और अनित शुक्ला ने गरीब की बेटी के ब्याह की जिम्मेदारी उठाने का वचन दिया है।उन्होंने बताया कि ११ अक्टूबर को मवई ब्लॉक के अमराई गांव निवासी स्वर्गीय ज्ञान प्रकाश शर्मा की पुत्री प्रिया शर्मा की शादी  उसी के घर पर धूमधाम से करेंगे गरीब बेटी की बारात उसके घर अमराई गांव आएगी।प्रिया शर्मा के पिता का करीब ६ माह पूर्व निधन हो गया जिस कारण से उसकी माता ही परिवार का किसी तरह से भरण पोषण कर रही थी जब महिला समाजसेवी के पास पहुंची तो समाजसेवी ने स्वयं ही उसके घर पर जाकर सारी मुसीबतें सुनी व हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।परिवार की मुखिया सुनीता देवी को बेटी के विवाह में चिंता न करने को कहा।समाजसेवी ने कहा कि बहन का विवाह बहुत ही धूमधाम से करूंगा।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?