जहां भागवत कथा वह पूजा होती है उस घर में लक्ष्मी नारायण की कृपा सदैव बनी रहती है : कथावाचक

By: Khabre Aaj Bhi
Mar 05, 2021
1129

रिपोर्ट : अब्दुल जब्बार 

भेलसर : श्रीमद् देवी भागवत कथा सुनाने मात्र से सारे कष्ट दूर हो जाते हैं और जीवन के अंतिम काल में मोच के लिए स्वर्ग का दरवाजा खुल जाता है कथा ही मानव को भवसागर पार कर आती है नगर के काशीपुर में काली मां समिति द्वारा चल रही भागवत कथा के चौथे दिन कथावाचक पंडित राकेश पांडे ने भक्तों का रसपान कराते हुए कहा।उन्होंने कहा कि जहां भागवत कथा वह पूजा होती है उस घर में लक्ष्मी नारायण की कृपा सदैव बनी रहती है जीवन के बंधन से मुक्ति का एक मार्ग श्रीमद् भागवत कथा स्वर्ण ही है इस से भक्तों की सभी परेशानियां दूर हो जाती है ध्रुव प्रसंग की कथा सुनाते हुए कहा कि ध्रुव की सौतेली मां सुरुचि द्वारा अपमानित करने पर भी उसकी मां सुनीता ने धैर्य नहीं खोया जिससे संकट टल गए।

ध्रुव ने तपस्या के बल पर हरि को प्रसन्न कर लिया भक्त प्रहलाद के प्राणों की रक्षा के लिए भगवान ने खंबे में अवतार लेकर हिरणकश्यप का वध किया भगवान हमेशा अपने भक्तों के रक्षा के लिए तैयार रहते हैं बस जरूरत है उन्हें सच्चे मन से याद करने की भजन कर रहे हैं।पंडित दिनेश कुमार हारमोनियम वादक श्री चंद्रभान मित्र तथा ढोलक पर बैठे उदय भान पांडे ने भजनों किया।इस अवसर पर माँ काली मंदिर लालकुआं के अध्यक्ष यजमान ओम प्रकाश मिश्रा,वीरेंद्र मिश्रा,सुबोध कुमार मिश्रा,हनुमान,संदीप,पप्पू,बब्बन,मनीष,रत्नेश मिश्रा,प्रमोद मिश्रा,कमलेश,संजय,विजय तिवारी आदि मौजूद रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?