40 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ दो गिरफ्तार

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 03, 2021
607

भेलसर : रुदौली कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को चालीस लीटर अवैध कच्ची शराब तथा शराब बनाने के उपकरण के साथ दो आरोपियों को हरिहरपुर बलैया से गिरफ्तार कर लिया और कोतवाली में आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।

जानकारी के मुताबिक रुदौली पुलिस टीम एसएसपी शैलेश पाण्डेय के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों एंव शराब की रोकथाम के लिए अभियान चला रही थी।तभी अलग अलग स्थानों पर दो आरोपियों द्वारा अवैध शराब बनाने की सूचना मिली।सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक चन्द्रभूषण यादव,उपनिरीक्षक रणजीत यादव,कांस्टेबल सौरभ दीक्षित,पिन्टू यादव के साथ हरिहरपुर बलैया गांव पहुंचकर मुखबिर द्दारा बताए गए स्थान से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।पकड़े गए आरोपियों की तलाशी लेने पर उनके पास से ४० लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने का उपकरण बरामद हुआ।पुलिस ने दोनों आरोपियों अशोक कुमार पुत्र चुन्नीलाल निवासी हरिहरपुर बलैया कोतवाली रुदौली व सूरज प्रसाद पुत्र रामचन्द्र पासी निवासी राम सरनदासपुर कोतवाली रुदौली के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या १५१ /२१ धारा ६० (२) EX ACT के तहत अभियोग पंजीकृत कर दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?