जाहिर सूचना :खबरे आज भी समाचार पत्र के जिलो के संवादाता व प्रभारी का पद रद्द

By: Khabre Aaj Bhi
Jun 21, 2018
423

।।।जाहिर सूचना।मंबई :मुख्य कार्यालय खबरे आज भी समाचार पत्र के मुख्य सम्पदाक के पदाधिकारियों तरफ से सूचना दी जा रही है के सभी संवदाता, और सभी जिले के प्रभारी महाराष्ट्र, मुम्बई, उत्तर प्रदेश व मध्यप्रदेश, गुजरात के सभी ,प्रदेश का प्रभार ( सदस्यता ) को रद्द किया जा रहा है। इस लिए जो भी खबरे आज भी समाचार पत्र में नए सिरे से अपनी सदस्यता जारी रखना चाहता है या तो अपना पुराना आईडी के साथ अपना पहचान पत्र के साथ 2 फ़ोटो बोइडेटा नीचे दिए खबरे आज भी समाचार पत्र के पत्ते पर भेजे व ईमेल करे ।अगर दो हप्ते के अंदर किसी ने पुराना खबरे आज भी पत्र का पहचान पत्र कार्यालय में जमा नही किया तो उसका कार्ड रद्द माना जायेगा । अगर कोई भी ब्यक्ति अगर अपने आप को खबरे आज भी समाचार का पत्रकार या ब्यूरो चीफ बताता है तो उसका पहचान पत्र जरूर देखें कि उसका पहचान पत्र की समय सीमा (दिनांक )खत्म नही हो गई है । तो नजदीकी पुलिस थाने में शिकायत करे । और खबरे आज भी समाचार पत्र के कार्यालय के संपर्क करे।क्योकि पुराने कार्ड को बदल कर नया लुक दिया गया है इस लिए नये कार्ड का बनना अनिवार्य है। अगर कार्ड नही जमा नही करता है तो खबरे आज भी के समाचार पत्र के कार्यालय या संपादक की कोई जिमेदारी नही होगी।उत्तर प्रदेश के लिए प्रभारी व सभी जिले अस्तर पर के लिये प्रभारी व संवदाता की जरुरत है। सम्पर्क करें ।सम्पदाक :राजाराम जैसवाल पत्ता:खबरे आज भी समाचार पत्र टाटानगर दत्ता मंदिर के पास ए ब्लाक के सामने लालु भाई रोड गोवंडी( मंबई: 400043मोबाइल, 9920144624Gmail:khabreaajbhi@gmail.com,khabreaajb@gmail.comWeb//www.khabreaajbhi.com https://play.google.com/store/apps/details?id=com.sysmarche.khabreaajbhi


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?