अपराध एवं भ्रष्टाचार से मुक्ति के लिए जनता को जागरूक होने की आवश्यकता-डॉ॰जयसिंह राजपूत

By: Riyazul
Oct 03, 2021
206

जौनपुर: नगर पंचायत गौराबादशाहपुर के ग्राम सभा बंजारेपुर (उत्तर मोहलत्ला) में आज रविवार को थाना अपराध निरोधक कमेटी गौराबादशाहपुर की तरफ से डॉ॰जयसिंह राजपूत की अध्यक्षता में युवा जागरण के तहत जनसभा का आयोजन किया गया,जिसमें अपराध एवं भ्रष्टाचार से मुक्ति के लिए डॉ॰राजपूत द्वारा लोगों को अपने अधिकारों एवं कर्तव्यों के प्रति जागरूक होने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला गया, वक्ताओं की अगली कड़ी में यादवेंद्र दत्त द्विवेदी(मुख्य सलाहकार) विजय कुमार मौर्या(कोषाध्यक्ष)इंदरदेव,बेचू राम सोनकर ,तौफीक अहमद आदि लोगों ने अपराध और भ्रष्टाचार के प्रति अपना अपना विचार व्यक्त किया, इस अवसर पर फेरई राम,लाल बहादुर ,जय राम ,लालमन ,रामदुलार ,फूलचंद, राम लखन ,कौशल कुमार, महताब आलम, रियाज़ुल हक,

सिपाही प्रजापति, मकसूद, मकालू सेठ,राजेंद्र सेठ एवं क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?