दंबक युवक लडकी पछ को शादी न करने की धमकी पीडिता ने पुलिस से मदद की लगायी गुहार

By: Izhar
Jun 21, 2018
400

बांदा के पैलानी थाना क्षेत्र के चंदवारा का है। यहां पडोसी थाना जसपुरा क्षेत्र के एक दबंग ने शादी न करने का फरमान सुनाकर लड़की पक्ष को दहशत में डाल दिया है। चंदवारा निवासी की बेटी की बारात 29 जून को आनी है, लड़की पक्ष ने निमंत्रण कार्ड भी बटवा दिए और शादी की सभी तैयारी पूरी कर ली गई, लेकिन जसपुरा निवासी दबंग प्रेमबाबू ने शादी के 15 दिन पहले ही लड़की पक्ष को शादी न करने का फरमान सुना दिया। दबंग ने बारात आने पर दूल्हे का सिर काटकर हत्या कर देने की धमकी दी है। साथ ही लड़की और उसके परिवार को भी हत्या करने की धमकी दी है। दबंग की धमकी से दहशतजदा पीड़ित परिवार ने पैलानी थाने गया, लेकिन यहां से उसे कोई मदद नहीं मिली। जिसके चलते पीड़ित परिवार बुधवार ने मुख्यालय आकर पुलिस अधीक्षिका से मिलकर अपनी सुरक्षा की फ़रियाद की है। पीड़ित लड़की का कहना है कि यदि उसे पुलिस सुरक्षा न मिली और उसकी शादी न हुई तो वह आत्महत्या कर लेगी। इस मामले में पुलिस अधीक्षिका शालिनी का कहना है कि पीड़िता की शिकायत पर सम्बंधित थाने को पीड़ित पक्ष की सुरक्षा और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?