To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
By : रिजवान अंसारी
गाजीपुर : जनपद में एक सरकारी विद्यालय में एक अजीब मामला सामने आया है।सरकारी स्कूल की कक्षा पांच में पढ़ने वाले एक छात्र को गाना गाने के लिए स्कूल से बाहर निकालने का मामला सामने आया है।मामला गौसपुर बुजुर्गा कम्पोजिट विद्यालय का है।जहाँ डेढ़ माह पहले छात्र को स्कूल से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।उसे परीक्षा से भी वंचित कर दिया गया।छात्र और उसके परिजनों का आरोप है कि छात्र के गाना गाने से नाराज प्रिंसिपल ने ये कार्यवाही की।जबकि स्कूल के प्रिंसिपल का दावा है कि छात्र ने स्कूल में पढ़ने वाली एक छात्रा के साथ अभद्र और आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।इसलिए उसे सबक सिखाने के लिए स्कूल में कुछ दिनों के लिए स्कूल में प्रवेश न करने की कार्यवाही का फैसला लिया गया था।
वीओ-गाजीपुर के गौसपुर बुजुर्गा कम्पोजिट विद्यालय में कक्षा 5 में पढ़ने वाले आदित्य को डेढ़ माह पहले स्कूल से बाहर कर दिया गया।छात्र और उसके परिजनों का आरोप है कि स्कूल में कुछ बच्चों के साथ गाना गाने पर प्रिंसिपल ने ये कार्यवाही की।छात्र आदित्य की मां रिंकू देवी स्कूल में रसोईया है।उन्होंने जब प्रिंसिपल से छात्र की माफी के साथ दोबारा प्रवेश की गुहार लगाई तो भी छात्र को स्कूल में प्रवेश नही दिया गया।लिहाजा उन्होंने सीएम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई।जिसके चलते बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से मामले की जांच की गयी।और छात्र को स्कूल में प्रवेश देने की बात कही गयी।लेकिन छात्र के स्कूल पहुंचने पर प्रिंसिपल ने फिर छात्र को स्कूल से बाहर जाने का आदेश दे दिया।
वीओ-इस मामले को लेकर स्कूल के प्रिंसिपल का दावा है कि छात्र ने स्कूल की एक छात्रा को लेकर अभद्र और आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।जिसके बाद छात्रा के अभिवावकों की शिकायत पर छात्र को चेतावनी दी गयी।लेकिन छात्र अपनी हरकतों से बाज नही आया।ऐसे में छात्रा के परिजनों की शिकायत पर उसे स्कूल में कुछ दिन प्रवेश न करने का आदेश दिया गया।जिससे उसे सबक मिल सके और वो अपनी गलतियों में सुधार लाये।प्रिंसिपल का दावा है कि छात्र को स्कूल से निष्कासित नही किया गया है।स्कूल के अनुशासन को बनाये रखने और दूसरे बच्चों पर इसका प्रभाव न पड़े इसलिए ऐसा कदम उठाना पड़ा।
एफवीओ-इस मामले को लेकर छात्र और उसके परिजनों ने स्कूल के प्रिंसिपल पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है।जबकि प्रिंसिपल ने छात्र पर छात्रा के साथ अभद्र व्यवहार का आरोप लगाया है।फिलहाल मामले की बेसिक शिक्षा विभाग की जांच के बाद ही नतीजा सामने आएगा।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers