झोपड़ी में सो रहे एक ही परिवार के पांच लोगों को तेज रफ्तार ट्रेलर ने कुचला तीन बच्चों की मौत दो लोग गंभीर रूप से घायल

By: Izhar
Apr 05, 2025
303


सेवराई/गाजीपुर :  गहमर थाना क्षेत्र के पथरा गांव के पास एन एच 124सी  सड़क किनारे झोपड़ी में सो रहे एक ही परिवार के पांच लोगों को तेज रफ्तार ट्रेलर ने कुचल दिया। हादसे में तीन मासूम की मौके पर ही मौत हो गई जबकि मां बेटी की हालत नाजुक बनी हुई है 


प्राप्त जानकारी के अनुसार मां कामाख्या धाम के पास लाल जी रूम का परिवार रोज की तरह झुग्गी में खाना खाकर सो गया था देर रात लगभग 2:00 बजे के करीब भदौरा से गहमर की ओर जा रहा एक तेज रफ्तार ट्रेलर आयंत्रित होकर झोपड़ी पर चढ़ गया।

इस हादसे में लगी डोंकी दो बेटियां कबूतरी 5 वर्ष और ज्वाला 2 की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पत्नी संतरा देवी 30 बेटी सपना 7 और एक और बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया घायलों को तुरंत सीएससी बड़ौदा ले जाया गया जहां से सपना और संतरा को जिला अस्पताल पेपर कर दिया है इलाज के दौरान सपना ने भी दम तोड़ दिया।

घटना के बदला जी दो किसी काम से बाहर गया हुआ था लौट कर आया तो घर का नजारा देख बेसुध हो गया तीन बच्चों की लाशे से खून से सनी  जमीन और अस्पताल में जिंदगी से जुझती पत्नी ।हादसे के बाद चालक ट्रेलर लेकर फरार हो गया लेकिन पुलिस की मुस्तजी दिखाते हुए ट्रेलर को बिहार बॉर्डर पर पकड़ लिया गया गांव में कोतवाल आशीष नाथ सिंह ने बताया कि 100 को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और घायलों का इलाज जारी है


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?