भाजपा उतरी गुन्डयी पर पुलिस बल बना झुन्झुना

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 08, 2021
1886


एटा : ब्लाक प्रमुख का चुनाब  को भाजपा गुन्डयी के बल पर जीतना चाहती है यह तो आइने की भाँति  साफ हो गया कि हार को इबीएम की भाँति बेईमानी ,गुन्डयी  से हर हाल मै जीत ना ही उद्देश्य बना लिये है खिसिया कर रही गुन्डे कार्यकर्ताओ ने मीडिया कर्मियो पर किया पथराव जिससे भाजपा की जनता के सामने सच्चाई ना आ सकेपूरा मामला, मारहरा ब्लॉक प्रमुख चुनाव की कवरेज के दौरान गुन्डो ने मीडिया कर्मियो पर फेंके ईंट पत्थर,जिससे मीडिया कर्मी दूर रहै आज तक चेनल के पत्रकार देवेश पाल सिंह पथराव में हुए घायल,हो गये ।आखिर कोन सा दल है जोअब गुंडई के वल पर जीतना चाहे है ब्लॉक प्रमुख का चुनाव,जो हार को पथराब जीत मै बदल दै सब से बडी बात यह है कि बहाँ पर पुलिस बल भी था लेकिन किसी पुलिस बाले ने कोई भी एक्सन नही लिया या सत्ता के ठेकेदारो के दबाब मै पथराव होने दिया ।

जब एटा बरिष्ट पुलिस अधिक्षक से फोन से बात की गयी तो बह भी कुछ संतोसजनक उत्तर नही दे सके बोले मेरे संज्ञान मै दस मिनट पहले आया है कि देबेश के हाथ मै पथ्थर लगा है अभी अतरिक्त फोर्स ब एडीएम ब अन्य अधिकारियो को भेज रहा हुँ जब पूछा गया कि अब फोर्स अतिरिक्त कितनी देर पहले भेजा है तो अन्य बात का हबाला देकर बात को समाप्त करने मै लगे पूरा मामला पुलिस मौजूदगी में किया गया पथराव ,भाजपा के गुन्डे पथ्थर फेकते रहे ओर पुलिस महात्मा गाँधी के तीन बन्दरो की भाँति बनी रही जिस की पर्णिति  मिडिया कर्मी घायल होते रहे लेकिन पुलिस मूकदर्शक बनी रही इस घटना से मीडिया कर्मीयो मै रोस भी देखने को मिला है


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?