दूल्हे की हरकत देख बीना दुल्हन के ही वापस आयी बारात

By: Izhar
May 13, 2018
729

चंदौली के धानापुर के इकबालपुर गांव में विवाह के दौरान बेताबी एक लड़की को काफी भारी पड़ गई। जयमाल के दौरान उसकी हरकतों को तो दुल्हन ने बर्दाश्त कर लिया, लेकिन मंडप में दूल्हे के हद से अधिक अश्लील हरकत करने पर दुल्हन भड़क गई। उसने मंडप में ही विवाह करने से इन्कार कर दिया। इसके बाद काफी देर तक उसको मनाने का दौर चला। जब लड़की काफी मनाने के बाद भी विवाह को राजी नहीं हुई तो आज सुबह बरात बिना दुल्हन के लौट गई। इससे पहले कल रात में शादी की रस्में पूरी की जा चुकीं थी। सिंदूरदान के समय दूल्हे की हरकत देख शादी न करने पर अड़ गई दुल्हन। इसके बाद पूरी रात पंचायत होती रही, लेकिन फिर भी नहीं बन पाई बात। ऐसे में बिन दुल्हन के बरात लौट गई।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?