8 सूत्री मागो को लेकर लेखपालो ने कार्य का किया बहिष्कार तहसीलदार को सौप विगापन

By: Khabre Aaj Bhi
Jun 19, 2018
1107

सेवराई। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के आह्वान पर मंगलवार से तहसील मुख्यालय के सभी लेखपालों ने अपनी 8 सूत्री मांगों के तहत हाथ पर काली पट्टी बांधकर कार्य का बहिष्कार करते हुए प्रदर्शन किया। अपनी मांगों से समर्थित ज्ञापन तहसीलदार मोहनलाल गुप्ता को सौंपा। लेखपालों को संबोधित करते हुए सेवराई तहसील के संयोजक संतोष तिवारी ने बताया कि लेखपाल संघ की प्रांतीय कार्यकारिणी समिति की बैठक में प्रदेश के समस्त मंडलों से आए पदाधिकारियों के द्वारा इस बात पर काफी रोष व्यक्त किया गया कि उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ द्वारा वर्ष 2016 में किए गए आंदोलन के परिणाम स्वरुप मुख्यमंत्री महोदय एवं शासन के पदाधिकारियों के मध्य हुए समझौते वर्षों में बनी सहमति के आधार पर आंदोलन स्थगित किया गया था जिसमें संघ की लंबित मांगे जैसे कि वेतन उच्चीकरण, वेतन और पेंशन विसंगति दूर करने, भत्तों में बृद्धि, पदनाम व शैक्षिक अहर्ता परिवर्तन, लैपटॉप, स्मार्टफोन उपलब्ध कराने संबंधी मांगों पर शासन द्वारा शीघ्र पूर्ण कराने का आश्वासन दिया गया था। लेकिन अभी तक मांगों पर कोई संतोषजनक कार्यवाही नहीं होने के कारण 19 जून 2018 से कार्य का बहिष्कार करते हुए काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन एवं धरना के साथ ही 25 जून तक विरोध स्वरूप काली पट्टी बांधकर कार्य किया जाएगा।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?