साधु संत मंत्रोच्चार के बीच महंत नरेंद्र गिरि के पार्थिव शरीर को दी गई समाधि

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 22, 2021
330


प्रयागराज : अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि के शव का पोस्टमार्टम पांच डॉक्टरों की टीम ने दो घंटे तक किया। शुरूआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दम घुटने से मौत होने की पुष्टि हुई है। यहां से शव को संगम में स्नान के बाद मठ ले जाया गया। इससे पहले बाघंबरी मठ से संगम के लिए निकली अंतिम यात्रा में संतों और भक्तों का जन सैलाब उमड़ पड़ा। वहीं देश के विभिन्न महामंडलेश्वर और १३ अखाड़ों के साधु संत प्रयागराज पहुंचे हैं। बता दे कि अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि के पार्थिव शरीर को बाघंबरी गद्दी मठ में भू समाधि दी गई।

उन्होंने अपने सुसाइड नोट इस स्थान पर भू समाधि देने की इच्छा जताई थी। पार्थिव शरीर को समाधि के लिए बने गड्ढे में लाया गया। विधि विधान से शुरु हो गई है समाधि देने की प्रक्रिया शुरू हो गई हैं। संतों और महंतों के द्वारा उच्च स्वर में मंत्रोच्चार किया जा रहा है। महंत नरेद्र गिरि को भू समाधि देने की प्रक्रिया जारी है। पार्थिव शरीर को समाधि स्थल पर लाया गया। मठ में साथु,संत,महंत और महामंडलेश्वरों केअलावा हजारों की संख्या में देश के कोने-कोने से महंत नरेंद्र गिरि के भक्त पहुंचे हैं। समाधि स्थल पर सभी साधु संत और महात्मा अखाड़ों की परंपरा के अनुरूप महंत नरेंद्र गिरि के पार्थिव शरीर पर जल, पुष्प, गुलाल का छिड़काव कर रहे हैं। साधु संत मंत्रोच्चार के बीच महंत नरेंद्र गिरि के पार्थिव शरीर को समाधि देने में जुटे हुए हैं।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?