To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
By: अब्दुल जब्बार
भेलसर(अयोध्या)क्षेत्र पंचायत स्वाभिमान संघ के बैनर तले बीडीसी सदस्यों की बैठक मंगलवार को रुदौली व मवई विकास खंड मुख्यालय पर संपन्न हुई।बैठक का संचालन जिला प्रभारी सदानंद सिंह ने किया।क्षेत्र पंचायत ब्लॉक कमेटी के गठन को लेकर कई बार गहमागहमी भी दिखाई दी।लेकिन बाद में सर्व सहमति के बाद बीडीसी संघ ब्लॉक अध्यक्ष रुदौली और मवई के पद पर चयन किया गया।
रुदौली विकासखंड में रामगनेश चौहान को अध्यक्ष एवं जालिम सिंह को सर्वसम्मति से ब्लॉक उपाध्यक्ष चुन लिया गया।संघ के जिलाध्यक्ष अनूप पांडये ने बताया कि बैठक में ब्लॉक प्रभारी डा0 विनोद यादव,ब्लॉक संयोजक सोनू देवी,ब्लॉक सचिव इमरान खान,महासचिव डा0 सुरेंद्र यादव,ब्लॉक महामंत्री धर्म गिरी गोस्वामी,ब्लॉकमंत्री अखिलेश कुमार,ब्लॉक संगठन मंत्री राजेश यादव,ब्लॉक प्रचार मंत्री मतलूव सहित अन्य पदाधिकारी सर्वसम्मति से चुने गए जिसमे सभी क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे।जबकि मवई विकासखंड में हुई बैठक के दौरान कार्यकारिणी का निर्विरोध चयन किया गया।ब्लॉक अध्यक्ष पद पर बद्री प्रसाद,उपाध्यक्ष गुलाम नवी,ब्लॉक प्रभारी अर्जुन प्रसाद,ब्लॉक संयोजक राजेन्द्र प्रसाद,सचिव राशिद अंसारी,महासचिव राम करन,महामंत्री संतोष कुमारी,मंत्री मीना कुमारी,संगठन मंत्री मो. कलीम,प्रचार मंत्री मो0 तौशीफ,सोशल मीडिया प्रभारी मो इसरार,मीडिया प्रभारी सत्य प्रकाश,सह मीडिया प्रभारी मो0 शकील तथा ब्लॉक संरक्षक के पद पर उषा मिश्रा का चयन किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला सचिव बद्री प्रसाद शर्मा ने कहा कि संगठन को गतिशील बनाने के लिए एकजुटता जरूरी है सभी को एकजुट होकर संगठन के सांगठनिक ढांचे को मजबूत बनाना चाहिए।जिससे अपने हक की लड़ाई लड़ा जा सके।जिलाध्यक्ष अनूप पांडेय द्वारा नवगठित ब्लाक कमेटी को बधाई देते हुए बीडीसी सदस्यों को हक दिलाने के लिए सामूहिक रूप से आंदोलन चलाने की बात कही।बैठक में कहा गया कि बीडीसी सदस्य उपेक्षा का शिकार है।पंचायत राज व्यवस्था में इन्हें भी विकास निधि,मानदेय और उनका हक मिलना चाहिए।बैठक में बताया गया की मांग को लेकर 6 अक्टूबर को लखनऊ में प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।बैठक के दौरान ब्लॉक प्रमुख मवई राजीव तिवारी द्वारा बीडीसी सदस्यों द्वारा एकजुटता बनाए रखने की बात कही गई एवं किसी भी आवश्यकता पर कदम से कदम मिलाकर चलने की बात कही गई।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers