छत्तीसगढ़ पुलिस में तैनात सिपाही की सड़क दुर्घटना में मौत शव पहुंचा गांव, मचा कोहराम

By: Khabre Aaj Bhi
Jun 20, 2018
360

सेवराई: स्थानीय तहसील क्षेत्र के मड़कडा खुदरा गांव निवासी एवं छत्तीसगढ़ पुलिस में कांस्टेबल के पद पर तैनात राजकुमार की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो जाने के बाद शव आते ही पूरे गाव में कोहराम मच गया। पूरे गाव के महिलाओ, बच्चो एव पुरुषो की भीड़ राजकुमार के दरवाजे पर जमा हो गयी।दोपहर करीब 4 बजे के आस पास छत्तीसगढ़ पुलिस के जवानों ने निजी वाहन से जैसे ही शव लेकर मदकड़ा गाव पहुचे पूरे गाव का माहौल गमगीन हो गया। पत्नी आरती के करुण क्रन्दन से वहा मौजूद लोगों का पत्थर दिल भी पसीज गया। वही राजकुमार के दो बेटियां और एक बेटा कभी मा को तो कभी दरवाजे पर खड़ी भीड़ को कातर निगाहों से देख रहे थे। बता दे कि राजकुमार के पिता महेंद्र यादव की पूर्व में ही मृत्य हो चुकी है. छोटा भाई सुनील अभी बारहवी क्लास में पढ़ रहा है। घर का एक मात्र कमाऊ पुत्र के इस तरह असमय चले जाने पूरे परिवार पर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा है।शव लेकर गाव पहुचे राजकुमार के यूनिट के कंपनी कमांडर उदयबीर सिंह ने बताया कि राजकुमार अपने साथी कर्मचारी के साथ दवा लेने के लिए जा रहा था कि एक नाबालिग जीप चालक ने धक्का मार दिया जिससे राजकुमार के दिमाग मे चोट लगने के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गयी और साथी जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। जीप चालक को मयजीप पकड़ लिया गया है। कंपनी कमांडर उदयबीर सिंह के साथ आरक्षी चंदन सिंह एवं भीम कुमार यादव भी साथ रहे। राजकुमार का अंतिम संस्कार गहमर नरवा घाट पर किया गया। मुखाग्नि उनके चाचा कमला यादव ने दी।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?