भाजपा की गलत नीतियों को घर घर जाकर बाताये कार्यकर्ता सरकार मे गरीब किसान नौजवान बेरोजगार महिलाओं पर बढ़े अत्याचार : लालबहादुर

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 04, 2021
272

By: मो .हारुन

जौनपुर : समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक जिला कार्यालय संम्पन्न अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव ने कहा सभी समाजवादी साथी बूथों पर समीक्षा कर ले एक बूथ बीस यूथ के साथ समाजवादी वोट बनाने मे लग जाये समाजवादी पार्टी की सरकार बनाना है तो बूथों को जिताना है इसी तर्ज पर आप कार्यकर्ता नेता घर घर जाकर संपर्क करें समाजवादी पार्टी के कार्यों को बताएं भारतीय जनता पार्टी के गलत नीतियों को बताएं भाजपा सरकार मे गरीब किसान नौजवान बेरोजगार महिलाओं पर अत्याचार बढ़े हैं बलात्कार लूट हत्या बढीं ।

उत्तर प्रदेश सरकार विकास के नाम पर शून्य हैं समाजवादी पार्टी के किए गए कामों का उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री फीता काट रहे हैं जनता परेशान हो गई है अब २०२२ के चुनाव का इंतजार कर रही है ।

प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी,रुक्शार अहमद, पूनम मौर्या,दीपचंद राम भानु प्रताप मौर्या शेखू खाँ,साजिद अलीम, लालमोह्हमद रायनी, रमापति यादव,ऋषि यादव,आरीफ हबीब पप्पू मौर्या,बाबा यादव, सतीश यादव,कमालुद्दीन अंसारी, आशीफ शाह,आदि संचालन जिला महासचिव हिसामुद्दीन शाह ने किया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?