ब्रेकिंग न्यूज़ : गल्ला खरीदने वाले व्यापारी ने सरजू नदी में लगाई छलांग

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 03, 2021
366

बहराइच : विश्वनाथ गुप्ता पुत्र रतपाल गुप्ता निवासी ग्राम सभा मननगरा हुजूरपुर जो पुरैनी चौराहा पर गल्ला खरीदने का काम करते  है जिन्होंने आज शाम करीब 6 बजे बॉसगाँव के पास बने सरजू पुल से छलांग लगा दी राहगीरो ने देखा तो पास के गांव में सूचना  दी जिससे पास के गांव के लोग इक्कठा हुए जिससे हुजूरपुर थाने में सूचना दी गई फिर मौके पर पहुँची पुलिस ने ढूढ़ने की काफी प्रयास किया गया लेकिन काफी प्रयास के बाद भी कोई पता नहीं चला ढूढ़ने का रेस्केयू आप्रेसन जारी है


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?