जौनपुर:वरुणा एक्सप्रेस ट्रेन को पुनः चलाये जाने हेतु ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन,

By: Riyazul
Sep 01, 2021
188

एक सप्ताह के भीतर नहीं रुकी ट्रेन तो  होगा धरना प्रदर्शन,     जौनपुर : कोरोना काल से बंद वरुणा एक्सप्रेस ट्रेन को पुनः चलाएं जाने हेतु दर्जनों ग्रामीणों ने बुधवार को श्री कृष्ण नगर रेलवे स्टेशन पर पहुंच कर रेल मंत्री को संबोधित ज्ञापन स्टेशन अधीक्षक को सौंपा।

वाराणसी- लखनऊ रेल प्रखंड के श्री कृष्ण नगर रेलवे स्टेशन पर रुकने वाली ट्रेन वरुणा एक्सप्रेस ट्रेन कोरोना महामारी से बंद है‌। जिसे लेकर पुनः चलाएं जाने के लिए लोगों ने ज्ञापन सौंपा है‌। 

ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया है कि उक्त रेलवे स्टेशन पर सैकड़ों आमजनों को लखनऊ व कानपुर जाना रहता है‌‌। ट्रेन बंद होने से जहां यात्रियों को काफी फजीहत झेलनी पड़ रही है‌। न्याय हित में अभिलंब वरुणा एक्सप्रेस आदि गाड़ियों का संचालन पुनः रुकना आपेक्षिक है‌। अगर एक सप्ताह के अंदर पुनः उक्त स्टेशन पर ट्रेन का स्टापेज नहीं हुआ तो धरना प्रदर्शन करने में बाध्य होंगे। इसी को लेकर दर्जनों ग्रामीणों ने रेलमंत्री को संबोधित ज्ञापन स्टेशन अधीक्षक मनोज कुमार यादव सौंपा। 

 इस अवसर पर अशोक सिंह, युवा नेता वैभव सिंह, राजा दशरथ मिश्र, महेश मिश्र, जितेंद्र सिंह, विवेक सिंह, सुशील निगम, राहुल, रामसेवक बिंद, दिनेश बिंद, पंकज सिंह, आदि लोग उपस्थित रहे।रियाजुल


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?