भारतीय स्टेट बैंक नहीं ले 5 व 10 के रहे सिक्के, आम जनता परेशान

By: Khabre Aaj Bhi
Jun 19, 2018
405

महराजगंज. थाना कोल्हुई जनपद महराजगंज में भारतीय स्टेटबैंक कोल्हुई में आज दिन में 11 बजे सीताराम व अन्य लोगों द्वारा नकद में 10, 5, व अन्य सिक्को को बैंक कर्मियों द्वारा लेने से मना कर दिया गया जब कि प्रशासन की तरफ से सक्त आदेश है कोई भी सिक्का हो उसे लेने से इनकार नही कर सकता है लेकिन सरकारी दफ्तर व बैंक में ही मना कर रहे है ।जिससे सरकारी मुद्रा का अपमान हो रहा है ऐ अपमान सरकारी बाबू ही कर रहे है। जिससे कारण बैंक में कुछ देर के लिए काम काज बंद हो गया लोग बैंक के इस कृत से उग्र हो गए थे। औऱ लोग सिक्को को बैंक द्वारा न लेने पर हतप्रभ हो गए हम लोग व अन्य की सहायता से बैंक में दुबारा शान्ति बनवाया गया फिर से कामकाज की सुरुआत हुई


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?