तथाकथित सेक्युलर दल मुसलमानों को राजनीतिक तौर पर अछूत बना कर रखे रहे-शौकत अली

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 29, 2021
391

जौनपुर-तथाकथित सेक्युलर दल मुसलमानों को राजनीतिक तौर पर अछूत बना कर रखी हैं और सियासी हिस्सेदारी नहीं देना चाहती।परन्तु उत्तर प्रदेश का मुसलमान इन दलों के मन्सूबे को समझ चुका है और नए विकल्प के तौर पर एआईएमआईएम पर विश्वास जता रहा है।उक्त बातें बतौर मुख्य अतिथि एआईएमआईएम पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने शहर के हिन्दी भवन में हो रहे आम कार्यकर्ता बैठक में कही।उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी सरकार नाकाम हो चुकी है।योगी सरकार में शहरों की हालात नहीं बल्कि शहरों का नाम बदला जा रहा है।समस्याएं जस की तस हैं।मुख्य विपक्षी दल सरकार को आइना दिखाने के बजाए ट्विटर पर आंदोलन कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि अपने आपको धर्मनिरपेक्ष पार्टी का दावा करने वाले दल बीजेपी को रोकने का दावा करते हैं जब कि उत्तर प्रदेश में सपा, बसपा व कांग्रेस की नाकामी की वजह से आज बीजेपी सत्ता में है।उन्होंने कहा कि एआईएमआईएम उत्तर प्रदेश में १०० सीटों पर चुनाव लड़ेगी।गठबंधन के लिए बीजेपी को छोड़ कर सभी दलों के लिए हमारे दरवाजे खुले हैं।बिना एआईएमआईएम के बीजेपी को रोकना मुश्किल है।

 जिलाध्यक्ष इमरान बन्टी ने कहा कि पार्टी आलाकमान के निर्देश पर जिले के तीन सीटों पर विधानसभा का चुनाव लड़ेंगी।जिसके लिए बूथ लेवल पर संगठन का कार्य आखिरी चरण में है।उन्होंने कहा कि पार्टी जिले में विकास,जौनपुर को पर्यटन से जोड़ने तथा शिक्षा, स्वास्थ्य,सुरक्षा और सम्मान के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी।उन्होंने कहा कि जौनपुर ऐतेहासिक शहर है।परन्तु किसी भी जनप्रतिनिधि ने जौनपुर को पर्यटन से जोड़ने का कोई कार्य नहीं किया है।युवा दूसरे राज्यों में जाने पर मजबूर हैं।उन्होंने कहा कि जौनपुर को पर्यटन से जोड़ने के लिए एआईएमआईएम मुहिम चला कर आंदोलन करेगी।संचालन जिला महासचिव अशहर खान यूसुफ़ज़ई ने किया।

सम्मेलन को पूर्वांचल अध्यक्ष इसरार अहमद,प्रदेश संयुक्त सचिव व शाहगंज के भावी प्रत्याशी नायाब एडवोकेट,मुख्य महासचिव जावेद सिद्दीकी,महासचिव दिलराज बाबू एडवोकेट, शाह नेयाज अहमद,शफीउद्दीन सिद्दीकी,फुरकान अहमद,जिला सचिव अमलेश राजभर,अशद खान,जिला संयुक्त सचिव अरुण कुमार नागर, इरशाद आलम,मोहन लाल,जफराबाद विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद,नसीम अहमद,शाहआलम,नौशाद अहमद,नगर अध्यक्ष शाहजादे अंसारी,युवा नगर अध्यक्ष समद खान,कामरान अहमद ने संबोधित किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला सचिव अयाज़ अहमद,पैगाम अंसारी,एहसान खान,शहाबुद्दीन खान,अकरम,मिर्ज़ा शानू,अतीक उर्फ भोनू,तौसीफ अंसारी,शेराज सिद्दीकी,आर एच खान ,आसिफ शेख,मिर्ज़ा शानू,मोहम्मद अकरम,राशिद,ज़िकरी खान,आफताब आलम उपस्थित रहे।




Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?