पासी समाज उत्थान संगठन समिति का गठन पासी समाज की तीसरी बैठक ग्राम बेल पुर में हुई संपन्न

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 21, 2021
262

भेलसर:रूदौली विधान सभा के ग्राम बेलपुर में पूर्व जिला पंचायत सदस्य जग प्रसाद पासी व चेतराम पासी पूर्व प्रधान व पालाराम पासी की अगुवाई में समिति का गठन हुआ। मुख्य अतिथि अरविंद कुमार ने वीर शिरोमणि बिजली पासी की वीरता का बखान करते हुए कहा कि पूर्व की भांति पासी समाज को संगठित होकर संघर्ष करने की जरूरत है।हमें अपने माताओं बहनों की रक्षा के लिए हमें अपने समाज की रक्षा के लिए हमें अपने भारत देश की रक्षा के लिए घर से निकल कर बाहर आना ही पड़ेगा। हमें गुलामी पसंद नहीं आजादी हमें एकता और संघर्ष से मिलेगी। बैठक में उपस्थित जग प्रसाद रावत पूर्व जिला पंचायत सदस्य,चेतराम पूर्व प्रधान बेल पुर अरविंद कुमार,बालाराम,रामसूरत,मायाराम,अमरेश चंद्र एडवोकेट,दिलीप कुमार,रोमी,राममिलन,धर्मपाल,महेश कुमार,राम जिया वन,शिवकुमार,संतोष कुमार,देवीलाल,रामेश्वर,श्री राम,राम कुमार,छेदीलाल,रामनरेश,सतगुरु,मालिक राम आदि लोग उपस्थित रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?