विश्व फोटोग्राफ़ी दिवस के अवसर पर फैज़ाबाद फोटोग्राफर एसोसिएशन ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 19, 2021
175


अयोध्या :फैज़ाबाद फोटोग्राफर एसोसिएशन अयोध्या द्वारा बिश्व फोटोग्राफी दिवस पर प्रेस क्लब में रक्तदान शिविर का आयोजन किया,जिसमे सैकड़ो की संख्या में फोटोग्राफरों में रक्तदान किया अध्यछ मो.अजहर खान ने बताया की फोटोग्राफर के उथान के लिए संगठन तेजी से कार्य कर रहा है, जिसमे जिले के हजारो फोटोग्राफर जुड़े है है,समाजसेवा का भी कार्य किया जा रहा है यह जिले का प्रथम वृहद रक्तदान शिविर है जिसमे रक्तदान किया जा रहा है सभी पदाधिकारी सदस्य फोटोग्राफर का आभार ब्यक्त किया रक्तदान शिविर में सम्मिलित लोग संरछक घनश्याम अग्रहरि,जिला प्रभारी शिवा,उपाध्यछ कृष्ण कुमार अरुण कुमार, पवन कुमार शम्भू, रामबक्स बिपिन गुप्ता राजसेन मौर्या सहित अयोध्या शहर के सभी स्टूडियो ओर तहसील स्तर के सभी सम्मानित गण ब्यक्ति मौजूद रहे.


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?