गैस सिलेंडर के दामों में लगातार हो रही वृद्धि के विरोध में महानगर कमेटी ने ज्ञापन सौंपा

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 19, 2021
208

अयोध्या:समाजवादी पार्टी महानगर  कमेटी द्वारा पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन व  महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव के नेतृत्व में गैस के दामों में हो रही लगातार वृद्धि खाद्य पदार्थों मैं बेतहाशा महंगाई   आदि मांगों को लेकर जिला अधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को  ज्ञापन सौंपा गया  इस मौके पर पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने कहा इस सरकार में महंगाई भ्रष्टाचार अपने चरम सीमा पर है और लोगों पर फर्जी मुकदमे लगा कर जेल भेजा जा रहा है प्रदेश की जनता मौजूदा सरकार के जुल्म अत्याचार से परेशान है और २०२२ में अखिलेश यादव की सरकार बनाकर इसका जवाब देने के लिए तैयार है महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने कहा मौजूदा सरकार केवल झूठ का पुलिंदा है और आने वाले चुनाव में जनता इसका जवाब देगी प्रवक्ता राकेश यादव ने कहा । 

इस सरकार में लोकतंत्र को दबाया जा रहा है और युवा सबसे ज्यादा बेरोजगार हैं प्रवक्ता राकेश यादव ने बताया ज्ञापन देने वालों में महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्णा  श्रीवास्तव,उपाध्यक्ष श्री चंद यादव,राकेश यादव,पूर्व प्रमुख राम अचल यादव, जिला महासचिव बख्तियार खान मोहम्मद हलीम पप्पू, पार्षद कमलेश सोलंकी, मोहम्मद इरशाद, अर्जुन यादव,राम अजोर यादव,फरीद कुरैशी,महेंद्र शुक्ला,वकार अहमद,लक्ष्मण कनौजिया संटी,तिवारी,रक्षाराम यादव,शमशेर यादव सादमान खान मोहम्मद अपील बबलू शाहबाज लकी  जगदीश यादव  आभास कृष्ण यादव  युवजन सभा प्रदेश सचिव राजू यादव, शंकर यादव, नंदू गुप्ता शशांक यादव,रमेश यादव विद्याभूषण पासी सरोज यादव,अपर्णा जसवाल,अभी तो जयसवाल प्रभुनाथ जयसवाल शिवांश तिवारी मंजीत यादव हरीश अखिलेश यादव,असलम पठान,अरुण निषाद,मुकेश यादव सुरेश राम भजन यादव,संजय सोनकर,विजय यादव,राम सिंह यादव,आदि लोग उपस्थित रहे


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?