श्री श्री राधमोहनजी मंदिर में १२ दिवसीय महोत्सव का आयोजन

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 18, 2021
244


By : सुरेन्द्र सरोज

नवी मुंबई। विश्व प्रसिद्ध आध्यात्मिक संस्था इस्कॉन के तहत निर्मित खारघर के श्री श्री राधा मदनमोहनजी मंदिर द्वारा १८ अगस्त से ३१ अगस्त तक भव्य महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। ऐसी जानकारी मंदिर के पदाधिकारियों द्वारा एक पत्रकार सम्मेलन में दी गई। उक्त मंदिर के प्रांगण में १२ दिवसीय चलने वाले इस महोत्सव में विविध धार्मिक कार्यक्रमों a का आयोजन किया है। सुबह ७:३० से रात ९ बजे तक इस मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए खुला रखा गया है। महोत्सव के अंतिम दिनों यानि ३० अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में महा -अभिषेक तथा ३१ अगस्त को श्रीला प्रभुपाद की १२५ वी जयंती का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उक्त सम्मेलन में मंदिर के अध्यक्ष व ट्रस्टी डॉ सूरदास ने बताया कि कोरोना के चलते इस भव्य महोत्सव को प्रशासन के सभी नियमों का पालन करते हुए इसे सफल बनाया जाएगा।

श्री सूरदास ने बताया कि गेलोरी ऑफ़ महाराष्ट्र कहलाए जाने वाले इस मंदिर की और से कई सांस्कृतिक व,सामाजिक उपक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है। इसके अलावा लॉक डाउन के दौरान पीड़ितों को भोजन वितरण,दिशा से भटके हुए व्यसनी युवकों को योग्य मार्गदर्शन किया जाता रहा है। पत्रकार सम्मेलन में मंदिर के अन्य पदाधिकारी आंनद मुरारी दास, अद्वैत चैतन्य दास, लोचन कृष्णा दास, सुभद्रा निमई दास तथा सीतामोहन दास ने भी श्रीला प्रभुपाद के जीवन चरित्र,मंदिर के निर्माण व सामाजिक कार्यों के विषय पर जानकारी दी।

खारघर सेक्टर - २३ के खूबसूरत परिसर में ८ एकड़ में बना श्री श्री राधामोहनजी मंदिर इन दिनों श्रद्धालुओं के लिए श्रद्धा व आकर्षण का केन्द्र बनता जा रहा है। १५० करोड़ की लागत से तैयार होने वाले इस मंदिर का निर्माण सामाजिक, सांस्कृतिक तथा आध्यात्मिक दृष्टिकोण से किया गया है। मंदिर के परिसर में राधा - कृष्ण की मनमोहक मूर्तियां के अलावा कई अन्य देवी - देवताओं की मूर्तियां भी स्थापित की गई हैं। परिसर में सभागृह,कार्यालय,वैदिक ग्रंथालय, रेस्टोरेंट, प्रभुपाद की झांकियां तथा भव्य संग्रहालय का निर्माण किया गया है। विशेष रूप से श्रद्धालुओं के लिए यहां प्रसादम की व्यवस्था भी की गई हैं।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?