इंडियन यूथ फाउंडेशन ने भी स्वतंत्र दिवस का जश्न मनाया

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 18, 2021
257


By.जावेद बिन अली

वाराणसी : समाज सेवी संस्था इंडियन यूथ फाउंडेशन ने अल्ताफू रहमान अध्यक्ष की मकबूल अहमद मुजद्दिदी अगूवाही में 75वां स्वतंत्रता दिवस प्राथमिक विद्यालय छोहरा जैतपुरा में शिक्षकों कोरोना योद्धा महा सम्मान देकर मनाया जिसमें संरक्षक अखलाक साहब ने अध्यापक मोहम्मद सईद साहब को मोमेंटो देकर सम्मानित किया वही संरक्षक इदरीस अंसारी ने चंद्रमोहन प्रधानाचार्य जी व प्रतिमा शुक्ला को मोमेंटो देकर सम्मानित किया कोई एक लाख साथ में लोगों की शिक्षकों की सराहना करते हुए करो ना काल में जिस दौर में लोग एक दूसरे को छूने से डरते थे उस दौर में मेहनत और लगन के साथ ड्यूटी करने पर और डोर टू डोर सभी छात्रों को शिक्षा पहुंचाने का कार्य करने पर उनकी सराहना की वही जनाब इदरीश अंसारी ने कहां की समाज सेवी संस्था इंडियन यूथ फाउंडेशन के संरक्षक इदरीश ने बताया कि करो ना की तीसरी लहर का खास ख्याल रखते हुए सभी को मार्क्स लगाना चाहिए सामाजिक दूरी बहुत जरूरी आप और सभी से अपने आसपास साफ-सफाई रखने की सलाह दी इस दौरान इस दौरान रवि राय शिवम चौरसिया नदीम अंसारी मोहम्मद इरफान कोषाध्यक्ष हैदर अली कोषाध्यक्ष उपसचिव इम्तियाज अहमद शमशेर आलम शमीम अंसारी अब्दुल साजिद अंसारी शाहिद जुनैद मेहताब अंसारी आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित थेl


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?