मिम पार्टी के नेता की गिरधारी पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने लगाई रोक

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 18, 2021
348

By.जावेद बिन अली 

उत्तर प्रदेश  : अलीगढ़ के चर्चित नूरपुर कांड में ओवेसी के पार्टी के नेता की गिरफ्तारी पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने लगाई रोक मांगा जवाब याचिका पर उत्तर प्रदेश ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन लीगल सेल के अध्यक्ष एडवोकेट आरिफ इकबाल ने बहस की।

अलीगढ़ के चर्चित नूपुर काण्ड में AIMIM के ओवैसी यूथ ब्रिगेड के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सैयद नाजिम अली के ऊपर दर्द fir धारा अंतर्गत 153ए, 295,505,(2) IPC व 66D सूचना एवं प्रौद्योगिक अधिनियम (संशोधित 2008) मुकदमे को इलाहाबाद हाईकोर्ट में सैयद नाजिम अली ने चुनौती दी जिस पर इलाहाबाद हाई कोर्ट की खण्डपीठ ने याची की गिरफ्तारी पर रोक लगाते हुए सरकार से जवाब मांगा, याचिका पर न्यायमूर्ति पंकज नकवी व न्यायमूर्ति श्री नवीन श्रीवास्तव ने आदेश पारित किया। याचिका पर उत्तर प्रदेश लीगल सेल AIMIM के अध्यक्ष एडवोकेट आरिफ इकबाल ने बहस की।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?