जन्म दिवस के अवसर पर मासूम बच्चों महिलाओं और राहगीरों को खाना बांटकर मनाया जन्मदिन

By: Khabre Aaj Bhi
Dec 23, 2020
427


By.जावेद बिन अली 

उत्तर प्रदेश अलीगढ़ : पूरी दुनिया में भारत का अगर कोई जिला मशहूर है तो वह अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की वजह से हैl अलीगढ़ के प्रसिद्ध समाज सेवक आज मंगलवार २२ दिसंबर २०२२ को अपना जन्म दिवस धौर्रा माफी क्षेत्र के इकरा कॉलोनी में रहने वाले मासूम बच्चों , महिलाओं और राहगीरों को खाने के पैकेट वितरण करके मनाया।जन्म दिवस के अवसर पर समाज सेवक फैजान खान ने बताया कि वह काफी लंबे समय से लोगों की मदद किसी ना किसी रूप में करते रहते हैं और चाहे लोगों को राशन वितरण हो या फिर खाना वितरण, इस प्रकार के सामाजिक कार्य करने पर बेहद फक्र महसूस होता है और ऊपर वाला भी खुश होता है।फैजान अहमद खान ने बताया कि वह भविष्य में गरीब लोगों को मुफ्त शिक्षा दिलाने एवं उन्हें सर्द मौसम में लिहाफ कंबल आदि वितरण करने का कार्य करने जा रहे हैं जो कि एक बेहद अच्छा कार्य साबित होगा। इस अवसर पर दिनेश पाठक जी, विश्व प्रताप सिंह, विनय माथुर, मुबारक अली, जाकिर भारती, आशीष आदि लोग मौजूद रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?