पुलिस कस्टडी से फरार 20 हजार का इनामी बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार -

By: Izhar
Jun 26, 2018
489

अलीगढ़ पुलिस कस्टडी से फरार हुुुए बदमाशो को थाना सिविल लाइन इलाकेे के कठपुला के समीप से मुठभेड़ के दौरान दबोच लिया। वही बदमाश के पैर में गोली लगने से उसे उपचार के लिए अलीगढ़ के मलखान सिंह जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका उपचार चल रहा है। दरसल अलीगढ़ पुलिस , झपट्टामार व मोटरसाईकिल लूट के महा अपराधी को पुलिस अभिरक्षा में पेसी के लिए ले जा रही थी। इसी दौरान अपराधी हनी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया जिसके बाद पुलिस द्वारा अपराधी को पकड़ने के लिए जिले में कई टीमें गठित की गई वही आज सुबह पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बड़ी घटना को अंजाम देने जा रहे हनी को कठपुला में पकड़ने का प्रयास किया गया तो पुलिस को देख कर अपराधी हनी ने पुलिस पर फायरिंग करना शुरू कर दि बचाव में पुलिस टीम ने भी फायरिंग की । जिससे गोली हनी के पैर में जा लगी और वह जमीन पर गिर गया। हालाँकि पुलिस ने घायल अवस्था में बदमाशों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसका उपचार चल रहा है। बताया जा रहा है कि हनी आज किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए अपने अन्य साथियों के साथ जा रहा था। जानकारी ये भी है की हनी पर थाना सिविल लाइन से 20 हजार का इनाम भी घोषित था।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?