माध्यमिक शिक्षक संघ ने २ अगस्त २०२१ को जारी शासनादेश का विरोध करना किया शुरू

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 14, 2021
211

अयोध्या:उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने २ अगस्त २०२१ को जारी शासनादेश का विरोध करना शुरू कर दिया है। जिसमें माध्यमिक विद्यालयों को सुबह ८ से ४:३० तक विद्यालय चलाने का आदेश दिया गया है ।उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ अयोध्या जिला अध्यक्ष राकेश पांडे एवं जिला मंत्री आलोक तिवारी ने माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश आदित्यनाथ योगी जी एवं माध्यमिक शिक्षा मंत्री डॉ दिनेश शर्मा जी को पत्र लिखकर आगामी १६ अगस्त से माध्यमिक विद्यालयों को सुबह ८ बजे से शायद ४:३० बजे तक विद्यालय चलाने का आदेश का विरोध किया है।

जिला अध्यक्ष राकेश पांडे ने कहा कि यह शासनादेश नियम विरुद्ध है क्योंकि इंटरमीडिएट एजुकेशन एक्ट १९२१ के अनुसार प्रत्येक शिक्षक को ६ घंटे ही पढ़ाने का नियम है और उसमें भी उसे बीच में अवकाश मिलता है । वर्तमान समय में माध्यमिक के अधिकांश स्कूलों में शिक्षकों की कमी है और विद्यालयों में शिक्षण व्यवस्था का कार्य आपस में कार्य वितरण कर किसी तरह किया जा रहा है ऐसी दशा में ८ घंटे ३० मिनट विद्यालय को चलवा ना किसी भी दशा में न्याय संगत नहीं है इसलिए शिक्षा संहिता की धारा ८६(१) के अनुसार ही पठन-पाठन सुनिश्चित कराया जाना न्याय संगत है। यदि सरकार व शासन द्वारा यह शासनादेश वापस नहीं लिया जाता है तो संगठन इसका पुरजोर विरोध करेगा ।

आगामी १६ अगस्त से २४ अगस्त तक सभी शिक्षक विद्यालयों में काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य करेंगे तथा आखरी कालांश में सरकार विरोधी प्रदर्शन कर विरोध करेंगे। और सरकार वह शासन फिर भी नहीं माना तो आगामी २५ अगस्त को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय अयोध्या( शिक्षा भवन) पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा । जिला मीडिया प्रभारी संजीव चतुर्वेदी ने बताया कि मंडलीय अध्यक्ष राम अनुज तिवारी, जिला कोषाध्यक्ष कृष्ण कुमार तिवारी जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र मिश्र  संयुक्त मंत्री सुजीत त्रिपाठी,ब्रह्मानंद पांडे प्रधानाचार्य सरोज दुबे,नगर अध्यक्ष अनूप पांडे,डॉक्टर पंकज शुक्ल संदीप ओझा,विनोद मिश्रा, प्रदीप वर्मा,जनक लाल वर्मा ,राम नारायण पांडे, उमाकांत पांडे आदि शिक्षक नेताओं ने भी शासनादेश का मुखर विरोध किया है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?