अज्ञात व्यक्ति का मिला शव संदिग्ध स्थिति में मिला शव मौके पर पहुंची पुलिस

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 10, 2021
308

सुल्तानपुर : प्रातः ८ बजे प्रधान प्रतिनिधि ग्राम सिकटिया सिकरोही श्री अनीश द्वारा सूचना दी गई की रपटा पुल से पहले ग्राम सिकटिया सिकरोही से डेढ़ किलोमीटर पूरब एक अज्ञात व्यक्ति का शव संदिग्ध स्थिति में पड़ा हुआ मिला है उसके पास साइकिल भी पड़ी हुई है मौके पर पुलिस बल मौजूद है अज्ञात शव की पहचान कराई जा रही है अभी तक पहचान नहीं हो सकी है अज्ञात शव का फोटो विभिन्न ग्रुपोंमें मेंभेजा जा रहा है यदि किसी को इस संबंध में पहचान या जानकारी प्राप्त होती है तो कृपया मेरे मोबाइल नंबर ७००७७ ५०८५५ (70077 50855 ) पर संपर्क करें प्रभारी निरीक्षक थाना इमलिया सुल्तानपुर 


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?