नियम विरुद्ध वाहन चालकों के लिए यातायात पुलिस बनी काल

By: Izhar
Jul 25, 2021
436

सुलतानपुर : नियम विरुद्ध वाहन चालकों के लिए यातायात पुलिस काल बन गई है। सुबह से शाम तक शहर के विभिन्न स्थानों पर लाव-लश्कर के साथ वाहन चेकिंग लगाकर नियम विरुद्ध ड्राइविंग करने वालों से सख्ती से निपटने का काम कर रही है। यातायात उप निरीक्षक प्रवीण सिंह, सहायक यातायात उप निरीक्षक कुँवर बहादूर सिंह व दर्जन भर कांस्टेबल, गार्ड के साथ दो व चार चक्का वाहनों की जांच-पड़़ताल के साथ ही उन्हें जागरूक भी कर रहे हैं, यातायात उप निरीक्षक प्रवीण सिंह ने बताया की गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें, शीट-बेल्ट ,हेलमेट व मास्क अवश्य लगाए तथा वाहन के कागज़ात दुरूस्त रखे, जिससे वाहन चालकों को दिक्कत न हो। वही सहायक यातायात उप निरीक्षक कुँवर बहादूर सिंह ने वाहन चालकों से अपील करते हुए कहाकि यातायात नियमों का पालन करें,निर्धारित गति से वाहन चलाए जिससे आप और दूसरे लोग भी सुरक्षित रहे।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?