कार नही मिलने पर नवविवाहिता को ससुराल वालों ने उतारा मौत के घाट 2 महीने पहले हुई थी शादी

By: Khabre Aaj Bhi
Jan 22, 2023
388

By:आशिफ सिद्दिकी 

सुल्तानपुर : विवाहिता कि ससुराल वाले ने दहेज ना देने पर हत्या करने का एक सनसनी खोज मामला प्रकाश में आया है यह मामला ग्राम पंचोंपीरन कस्बा थाना कोतवाली नगर जनपद सुल्तानपुर का रहा है। 

 आपको बता दें कि वहजाद खान की पुत्री रूबी बानो का विवाह 20 अक्टूबर 2022 को मोहम्मद सैफ सूत इंतजार अहमद निवासी से हुआ था।

 विवाह के समय रूबी के घर वाले ने शादी के पूरा समान के साथ में रोक रकम 15 लाख के साथ में दहेज दिया । शादी करने के बाद रूबी का बिदाई हो गई लेकिन 


रूबी के सुसराल वाले दहेज के लालची निकले शादी में 15 लाख मिलने के बाद भी दहेज की लालच करने लगे।   

विवाह को कुछ दिनो के बाद ही सुसराल वाले कार की मांग करने लगे । लेकिन रूबी के घर वाले ने कर की मांग पूरी नहीं करने पर रूबी को मानसिक व शारीरिक वेतनाए देने लगे ।  

 लेकिन रूबी ने दो महीने से ससुराल वाले की यातनाएं चुपचाप सहेती रही। 

आज सुबह 5 बजे रूबी के ससुराल का फोन आता है रूबी की अचानक मौत हो गई । मौत की खबर सुनकर घर वाले को यकीन नही हुआ।

आनन फानन में जब घर वाले रूबी के सुसराल पहुंचे तो रूबी को मौत की नीद में सोया देखकर दंग रह गए घर वाले को यकीन नही हआ की रूबी की मौत हो गई गई । मौत को सच देखा कर सबले होश उड़ गया की अब क्या करे । 

जिसके बाद थाने में तहरीर देकर पुलिस से रूबी के ससुराल वाले पति, सैफ, ससुर इन्तजार अहमद,सास जमीला, ननद रईसा कादरी, तथा जेठ जैद व जावेद इन सभी पर दहेज व हत्या का मामला दर्ज करने की मांग पुलिस को तहरीर दे कर  किया है । पुलिस ने मामले को देखते हुए जांच में जुट गई है।

शव को पोस्टमार्टम को दवाखाना भेज दिया है । पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने पर अन्य कारवाई की जाएगी । लेकिन घर वाले को पुलिस पर भरोसा है पुलिस जो भी कारवाई करेंगी वहा अच्छी करेगे । दोषियों को कड़ी सजा जरूर दिलाएगी । 

 



Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?