कोरोना वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं हो पाने के कारण टीकाकरण में नहीं आ पा रही है तेजी।

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 10, 2021
265

बीकापुर : पर्याप्त मात्रा में कोविड १९ वैक्सीन उपलब्ध ना होने कारण टीकाकरण में अपेक्षाकृत तेजी नहीं आ पा रही है। सिर्फ उन्हीं लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है जिनके द्वारा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया गया है। रजिस्ट्रेशन काउंटर पर नया रजिस्ट्रेशन नहीं किया जा रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चौरे बाजार मे कोविड वैक्सीन उपलब्ध होने के बाद सोमवार को सुबह टीकाकरण शुरू हुआ। इसके पहले वैक्सीन ना होने के कारण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चौरे बाजार में गुरुवार से टीकाकरण बंद था। जबकि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर में शनिवार को टीकाकरण नहीं हुआ था। कोविड वैक्सीन की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध ना होने से और टीकाकरण बंद होने से तमाम लोगों को वापस लौटना पड़ा। वैक्सीन उपलब्ध होने के बाद सोमवार को सीएचसी बीकापुर एवं पीएचसी चौरे बाजार में कुल ७८४ लोगों का टीकाकरण किया गया। सीएचसी के अधीक्षक अब्दुल खतीब अंसारी ने बताया कि सोमवार को ७८४  लोगों को टीका लगाया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर में ५९४ एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चौरे बाजार में १९० लोगों को टीका लगा। जिसमें ६९३ लोगों को प्रथम डोज तथा ९१ लोगों को सेकंड डोज का टीका लगा


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?