ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक हुआ घायल

By: rajaram
Feb 22, 2021
361

बीकापुर : कोतवाली क्षेत्र के करहिया बालाजी बिल्डिंग मटेरियल के दुकान के सामने प्रयागराज हाईवे पर सोमवार शाम करीब ५ बजे ट्रक की चपेट में आने से 18 वर्षीय बाइक सवार युवक घायल हो गया। बताया गया कि बीकापुर से चौरे की तरफ घर जा रहे बाइक चालक शिवम पुत्र सुरेश कुमार निवासी निधियावां बाजार बीकापुर को ट्रक ने साइड मार दिया। उधर से गुजर रहे कोतवाली के उपनिरीक्षक मुकेश कुमार द्वारा घायल युवक को एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर लाया गया। इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक सतीश चंद्रा ने बताया कि दवा उपचार के बाद हालत में सुधार होने पर घर भेज दिया  गया। कोतवाली के उपनिरीक्षक मुकेश कुमार ने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है।


rajaram

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?