लूट की घटना में वांछित १५ हज़ार पुरस्कार घोषित अपराधी अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 08, 2021
207

 अयोध्या : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद अयोध्या के आदेश के अनुपालन मे अपराध एव अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी बीकापुर महोदय के निकट पर्यवेक्षण मे ८ अगस्त २०२१ को प्रभारी निरीक्षक बीकापुर के निर्देशन मे वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक वीर सिह मय हमराही के कुशल नेतृत्व मे मुखबिर खास पर थाना कोतवाली बीकापुर में पंजीकृत मु॰अ॰स ४४२/२०धारा ३९४/४११ आईपीसी थाना कोतवाली बिकापुर अयोध्या मे लूट की घटना में वांछित १५ हज़ार  रुपये का पुरस्कार घोषित अभियुक्त सचिन सिह पुत्र शत्रुधन सिह निवासी  खिद्दीरपुर थाना कोतवाली बीकापुर अयोध्या को हैदरगंज तिराहा चौरे बाजार से समय करीब ७ बजे गिरफ्तार किया गया ।जिसके पास से ३१५ बोर अवैध तमंचा व २ अदद जिन्दा कारतूस व वादी मुकदमा का वोटर कार्ड व २५० रुपये नकद बरामद हुआ जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु॰अ॰स॰३९६/२१ धारा ३/२५ आर्मस एक्ट पंजीकृत किया गया । अभियुक्त को मा॰ न्यायालय भेजा जा रहा है ।   


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?