खाद की कालाबाजारी को लेकर भड़के किसान यूनियन नेता

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 08, 2021
253

चौबीस घण्टे में खाद उपलब्ध कराए जिला प्रशासन :दिनेश दूबे


भेलसर : भाकियू के प्रदेश सचिव दिनेश दूबे ने शनिवार को आयोजित समाधान दिवस में किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर शिकायती पत्र दिया।शिकायती पत्र में कहा है कि रूदौली तहसील क्षेत्र की सहकारी समितियों व फुटकर खाद विक्रेताओं की दुकानों पर यूरिया खाद उपलब्ध नही है और जिन समितियों व खाद की दुकानों पर खाद उपलब्ध है वह निर्धारित दर से अधिक मूल्य लेकर किसानों का शोषण किया जा रहा है।

भाकियू के प्रदेश सचिव ने कहा कि यूरिया खाद का मूल्य २६७.५० पैसे है सरकारी समितियों पर किसानों को लूटा जा रहा है किसानों से २६७.५०पैसे के स्थान पर प्रति बोरी खाद का दाम २८० से २९० प्रति बोरी बरौली,सुलेमान पुर व माजन पुर की समितियों द्वारा लिया जा रहा।प्राइवेट बिक्रेताओं के यहां ३००व ३१०रुपये प्रति बोरी किसानों से लिया जा रहा है।जिला व तहसील स्तर के अधिकारी मौन साधे हुए हैं।भाकियू के प्रदेश सचिव दिनेश कुमार दूबे ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार को फेल करने करने के लिए जिला प्रशासन लगा हुआ है।किसानों को इस समय धान के खेत में डालने के लिए यूरिया खाद की सख्त आवश्यकता है और समितियों व प्रावेट खाद की दुकानों पर खाद न मिलने से किसान परेशान है जिन समितियों व दुकानदारो के यहां खाद उपलब्ध है वहां किसान कालाबाजारी का शिकार हो रहा है।जबकि उत्तर प्रदेश सरकार का दावा है कि प्रदेश की समितियों व जिलों में खाद की कमी नहीं है।वहीं किसान जिला से लेकर तहसील स्तर तक एक एक बोरी खाद के लिए तरस रहा है।किसान यूनियन नेता ने मांग की है कि २४ घण्टे में जिला प्रशासन द्दारा समितियों व प्रावेट खाद की दुकानों पर खाद निर्धारित रेट से किसानों को उपलब्ध कराई जाए और प्रत्येक किसान को निर्धारित रेट से खाद देकर उसकी रसीद उपलब्ध कराई जाए।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?