पुलिस ने चार जुगरी को किया गिरफ्तार

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 08, 2021
341

by : शाकीर अंसारी

चन्दौली पुलिस अधीक्षक चन्दौली अमित कुमार के निर्देशानुसार जनपद में अपराध रोकथाम,अवैध जुआ के विरूद्ध कार्यवाही के क्रम में दिनांक ७ अगस्त  को अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन अनिल कुमार व क्षेत्राधिकारी चकिया शेषमणि पाठक के निर्देशन में अवैध जुआ के विरूद्द चलाये जा रहे सघन चेकिंग अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार थाना शहाबगंज चन्दौली की अगुवाई में थाना शहाबगंज पुलिस को उस समय सफालता मिली जब 04 अभियुक्तगण अवैध जुआ ग्राम पालपुर में खेल रहे थे कि मुखविर की सूचना पर मनोज कुमार मय हमराहियान द्वारा दिनांक ७ अगस्त २०२१ को ग्राम पालपुर थाना शहाबगंज से  गिरफ्तार /बरामद कर  लिया गया। जिनके पास से माल फड से ६८० रूपया नगद  व ५२ ताश के पत्ते बरामद हुआ। गिरफ्तारी व बरामदगी के अधार पर अभियुक्त गण के विरूद्ध मु0अ0स0 83/21 धारा १३ जुआ अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर  आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। 

 मु.अ.स.धारा नाम पता अभियुक्त की बरामदगी का  विवरण है १.८३/२१, १३ जुआ अधिनियम १ असलम अली पुत्र स्वगीय शोहराब  निवासी पालपुर थाना शहाबगंज चन्दौली उम्र ५० वर्ष २ -सतीश कुमार उर्फ गुड्ड़ू पुत्र स्वगीय निर्मल निवासी गाँधीनगर प्लाटँ नं॰१ थाना चकिया जनपद चन्दौली  उम्र 35 वर्ष 3-मोहर लाल केशरी पुत्र अर्जुन केशरी  निवासी पालपुर शहराबगंज  जनपद  चन्दौली उम्र ५० ४-रियासत अली पुत्र शहादत अली निवासी पालपुर थाना शहाबगंज चन्दौली उम्र २२  वर्ष इन सभी के पास ६८० रुपये नगद व ताश के ५२ पत्ते के पत्ते पुलिस ने जप्त किया है। गिरफ्तारी में पुलिस टीम का नाम प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार .का,रतन कुमार,का, रूद्र प्रताप.का॰ निलेश कुमार ,का॰राम औतार,.का॰सब्बीर अहमद थाना शहाबगंज चन्दौली


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?