सीबीएसई के १२ वीं का परिणाम घोषित

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 07, 2021
147

विद्यार्थियों ने उच्चतम अंक पाकर विद्यालय का तथा अभिभावकों का नाम रोशन किया

BY:शाकीर अंसारी

चन्दौली: आज दिनांक ५ -०८- २०२१ को सीबीएसई के १२ वीं का परिणाम घोषित हुआ जिसमें शाह एजुकेशनल सेंटर रतनपुर डोमरी चंदौली का परिणाम शत -प्रतिशत रहा । विद्यार्थियों ने उच्चतम अंक पाकर विद्यालय का तथा अभिभावकों का नाम रोशन किया ।इससे अध्यापक और अभिभावकों में हर्ष का माहौल रहा। जिसमें साक्षी राय ९४.६% पाकर विद्यालय की टॉपर रही।इसी प्रकार  अदव्या नारायण ९०.८%, अमन कुमार यादव ४८.८ %, रागिनी सिंह ८१%, सुमित यादव ८०.४%, साहिबा बानो ७६.४%, अनु सिंह ७६ % प्राप्त किए।

प्रबंधक हाजी वसीम अहमद ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?