To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
जौनपुर :शिराजे हिन्द कहे जाने वाले जौनपुर शहर की शाही ईदगाह मछलीशहर पड़ाव मे अपने तय समय 9:15 पर आज ईद की नमाज पढ़ाई गई। नमाज हजरत मौलाना सुफी जफर अहमद सिद्दीकी साहब की सरपरस्ती में मौलाना फैसल कमर साहब ने अदा कराई ।नमाज के पूर्व एक तकरीर का आयोजन किया गया जिसमें मौलाना ताज, मौलाना आफाक, मौलाना तौकीर, मौलाना फारुख रब्बानी इत्यादि लोगों ने बयान किया।मौलाना फारुक रब्बानी ने अपने बयान में कहा कि जिस तरीके से मुसलमान पूरे महीने परहेज वह मुस्तैदी से नमाज रोजे व तिलावते कलामे पाक करता रहता है , उसी तरीके से उसे आगे भी 11 महीने इसे जारी रखना चाहिए उन्होंने अपनी तकरीर में आगे कहा कि मुसलमानों को अपने अमल से दूसरों के दिलों को जीतना चाहिए मुसलमान हर वह काम छोड़ दे जिसे अल्लाह और उसके रसूल ने पसंद नहीं फरमाया तभी जाकर देश और दुनिया में अमन और सुकून कायम हो सकता है।तकरीर आयोजन का संचालन संयुक्त रुप से आकिल जौनपुरी,नेयाज ताहिर शेखू व अबूजर अंसारी ने किया ईद की नमाज के बाद खुतबा हुआ और फिर दुआ मांगी गई दुआ में देश में अमन व सुकून की खास दुआ मांगी गई। इस मौके पर शाही ईदगाह के गेट पर जौनपुर की गंगा जमुनी तहजीब को समर्पित एक पंडाल लगाया गया जहां पर शाही ईदगाह कमेटी की तरफ से ईद मिलन समारोह का भी आयोजन किया गया। जहाँ ईद मिलने वालों में पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं विधायक पारसनाथ यादव नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन दिनेश टंडन,समाजवादी नेता के पी यादव पूर्व राज्यपाल माता प्रसाद, श्रवण जायसवाल, इंद्रभान सिंह इंदू ,निखिलेश सिंह,एस पी सिंह ने कमेटी के संरक्षक पूर्व विधायक हाजी अफजाल एवं मुस्लिम बंधुओ से गले मिलकर ईद की बधाई दी इत्यादि लोग मौजूद रहे इस मौके पर शासन और प्रशासन के लोग भी पूरी मुस्तैदी से ईद की नमाज शांतिपूर्वक अदा कराने में अपना सहयोग करते दिखाई दिए। आखिर में शाही ईदगाह कमेटी के मेंबरों ने शांतिपूर्वक ईद की नमाज संपन्न होने पर शासन और प्रशासन के लोगों का शुक्रिया अदा किया कमेटी में मुख्य रूप से जनरल सेक्रेटरी शोएब खान अच्छु, सदर मिर्जा दावर बेग, डॉ ए ए जाफरी, नफीस अहमद, हाजी इमरान, शाहनवाज ,रियाजुल हक,नसीम,तुफैल अहमद, शकील मंसुरी इत्यादि लोग मौजुद रहे
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers