ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव द्दारा फर्जी तरीके से गठित की गई समितियों को निरस्त करने की मांग

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 21, 2021
257

मुख्यमंत्री सहित उच्चाधिकारियों से ग्राम सभा सदस्यों ने की आनलाइन शिकायत 

by: अब्दुल जब्बार 

भेलसर : विकास खण्ड रूदौली के एक गांव में प्रधान व पंचायत सचिव पर फर्जी तरीके समिति गठित करने का सदस्यों ने आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री सहित उच्चाधिकारियों से आनलाइन शिकायत कर फर्जी तरीके से गठित की गई सभी समितियों को निरस्त कर सक्षम अधिकारी व पुलिस बल की मौजूदगी में खुली बैठक कराकर समितियों को गठित करने की मांग की है।

मामला विकास खण्ड रूदौली के ग्राम सभा ममरेज नगर का है जहां के ग्राम सभा सदस्यों की संख्या कुल १३ है।ग्राम सभा सदस्यों का २७ मई को शपथ ग्रहण पूरा कार्यक्रम पूरा होने के उपरांत समितियों के गठन हेतु प्रथम बैठक का एजेंडा ७ जून को ग्राम सभा के पंचायत भवन हेतु निकाला गया था।एजेंडा रजिस्टर में सभी 13 सदस्यों द्दारा अपना अपना हस्ताक्षर व अंगूठा लगाया गया।नियत समय व स्थान पर हम सभी सदस्यगण व ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव उपस्थित हुए।बैठक में ग्राम प्रधान का भाई अर्जुन पुत्र राम विलास व प्रधान का पुत्र हिमालय व विशाल पुत्रगण ग्राम प्रधान सतगुरु मौजूद रहे।बैठक का कोरम पूरा होने के कारण गत कार्यवाही की पुष्टि व जन्म मृत्यु पर समिति गठन का प्रस्ताव आया जिसमें सदस्यों ने निर्माण कार्य समिति का अध्यक्ष राम कैलाश वर्मा को बनाए जाने का प्रस्ताव किया गया।

ग्राम प्रधान ने कहा कि हम राम कैलाश वर्मा के नाम पर सहमत नहीं हूं इसमें वोटिंग होगी।इस बैठक में मौजुद १३ सदस्यों में से ९ सदस्यों ने राम कैलाश वर्मा के पक्ष में हाथ उठाकर कर सहमति जताई जिसपर ग्राम प्रधान सतगुरु यादव व भाई व भतीजे व पुत्रगण भड़क गए और भद्दी भद्दी गालीयां देते हुए फौजदारी पर आमादा हो गए।जिसपर सचिव ने बिना समिति गठन किये ही बैठक को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया।अब सभी सदस्यों को ज्ञात हुआ है कि ग्राम प्रधान के दबाव में पंचायत सचिव ने फर्जी तरीके से बिना बैठक व बिना सदस्यों को सूचित किये ही समितियों का गठन कर दिया गया।इस प्रकरण की सूचना १४ जून को बीडियो रूदौली व २१ जून को माननीय मुख्यमंत्री महोदय उत्तर प्रदेश सरकार व १४ जून को ही पंचायत राज निदेशक उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ व सीडियो अयोध्या को देकर ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव ने सांठगांठ करके फर्जी व गलत तरीके से रिपोर्ट लगा दी गई और ग्राम पंचायत सदस्यों से उक्त प्रकरण की कोई जानकारी तक नहीं ली गई जबकि समिति गठन के समय १ से लेकर ९ ग्राम पंचायत सदस्य मौके पर मौजूद नहीं थे।जिनका फर्जी हस्ताक्षर व अंगूठा लगाकर गलत तरीके से समिति का गठन कर लिया गया है।

उच्चाधिकारियों को शिकायती पत्र देकर  ग्राम पंचायत ममरेजनगर के सभी १३ सदस्यों दिनेश कुमार,मातादीन,राजकुमारी,मालिकराम,राम पियारी,ललिता मौर्या,राम कैलाश वर्मा,बदलू,राजकुमार मौर्या,शिव कुमारी,राम भवन,सुदामा देवी व जानकी देवी ने दिए गए शिकायती पत्र में उच्चाधिकारियों से इस प्रकरण को गम्भीरता से संज्ञान लेकर विकास खण्ड रूदौली के ग्राम पंचायत ममरेज नगर के हम सभी सदस्यों को बिना संज्ञान में लिए व बिना बैठक किए फर्जी तरीके से गठित की गई सभी समितियों को निरस्त करके किसी सक्षम अधिकारी व पुलिस बल की मौजूदगी में ग्राम पंचायत की खुली बैठक कराकर सभी समितियों का गठन कराए जाने की मांग की है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?