श्रीकला की जीत पर बन्सफा में मना जश्न, फोड़े गए पटाखे

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 03, 2021
269

जिला पंचायत अध्यक्ष के पद पर विजयी होने के बाद बधाई देने वालों का लगा तांता

by : शिवप्रसाद अग्रहरि

जौनपुर : पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला सिंह की जीत पर उनके पैतृक गांव बन्सफा में जश्न का माहौल है,जीत से गदगद समर्थको ने उनका मुँह मीठा करने के बाद पटाखे फोड़कर  खुशी जाहिर किये। उनके जीत पर बधाई देने वालो का देर शाम  तक तांता लगा रहा।

शनिवार को जिलापंचायत अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव की मतगणना के बाद जैसे ही श्रीकला सिंह के जीतने की घोषणा हुई समर्थक खुशी से उछल पड़े। कोविड १९ प्रोटोकाल व शांतिव्यवस्था के मद्देनजर जिलाधिकारी मनीष वर्मा  द्वारा त्वरित रूप से उन्हें प्रमाणपत्र देने के बाद सीओ सदर व एसडीएम सदर व पीएसी पुलिस बल के साथ उनके पैतृक गांव बन्सफा भेज दिया गया।बन्सफा स्थित पूर्व सांसद के आवास पर पहुँचा समर्थक नारेबाजी करते हुए नवनिर्वाचित जिलापंचायत अध्यक्ष को फूल मालाओं से लाद दिया,समर्थको ने उनका मुँह कराने के बाद जमकर पटाखे फोड़कर खुशी जाहिर किये।

बधाई देने वालो में अपना दल एस के राष्ट्रीय महासचिव पप्पू माली, अपना दल एस प्रत्याशी रीता पटेल, एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंसु, जिला पंचायत सदस्य, अमरेशरतन रंगीले, बाघ सिंह चौहान, पूर्व प्रमुख जिपंसदस्य महेंद्र यादव, श्रुतिकीर्ति सिंह, अंजना पाण्डेय, उषा गौतम, निशा सिंह, भानुमती लालमनि देवी, चंद्रावती देवी, पीआरओ राजेश सिंह ओमप्रकाश सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष अमित सिंह, ब्लाक अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह आदि मौजूद रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?