रोशनी किन्नर ने जरूरतमंदों और असहाय लोगो के बीच किया साड़ी का वितरण

By: Vivek kumar singh
Apr 06, 2025
338

सेवराई/गाजीपुर  : तहसील क्षेत्र के माँ कामाख्या देवी धाम पर रामनवमी के अवसर पर किन्नर समाज की जमानिया विधानसभा प्रभारी रोशनी किन्नर ने वहां मौजूद जरूरतमंदों और असहाय लोगो के बीच साड़ी का वितरण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि राम के जन्मोत्सव राम नवमी के मौके पर पुरा संसार इसे जश्न के रूप में मना रहा है। ऐसे में हमारा भी फर्ज है कि हम भी जरूरमंद लोगो की आगे बढ़कर मदद करे। मन्दिर परिसर के बाहर बैठी जरूरतमंद असहाय औरतों के बीच उन्होंने साड़ी का बितरण किया। इस मौके पर किन्नर सोनी, व अन्य लोग भी मौजूद रहे।


Vivek kumar singh

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?