मेंथा ऑयल की टँकी फटी दम्पति हुए घायल

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 01, 2021
271

भेलसर: मवई थाना क्षेत्र के अमीर पुर मजरे माँजन पुर गांव के समीप बुधवार की दोपहर लगभग १ बजे एक मेन्था आयल की टँकी फट गई।हादसे की सूचना होने पर आस पास के लोग घटना स्थल पर पहुंच कर दोनों को इलाज के लिए रानीमऊ चौराहा पर इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।हादसे में घायल पटरंगा थाना क्षेत्र के बाकर पुर गांव निवासी सोनू व उनकी पत्नी झुलस गई हैं।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?