जौनपुर राम मंदिर निर्माण मे करोड़ों का घोटाले के विरोध में आम आदमी पार्टी द्वारा प्रदर्शन

By: Khabre Aaj Bhi
Jun 16, 2021
224

By : मो.हारुन

जौनपुर : आम आदमी पार्टी के साथियों ने आज प्रभु श्री राम के सेवक हनुमान जी के मंदिर में पूजा अर्चना कर उनसे यह प्रार्थना किया की प्रभु के भव्य मंदिर निर्माण में जो भी ऐसा कार्य कर रहा है उसको प्रभु श्री हनुमान जी कड़ी से कड़ी सजा देना l  आम आदमी पार्टी  जौनपुर यह मांग करती है माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी, माननीय गृहमंत्री अमित शाह जी व माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से  की इस घोटाले की ईडी व सीबीआई द्वारा जांच करा कर घोटाला करने वालों के ऊपर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए व  प्रभु श्री राम का भव्य मंदिर का निर्माण हो और आगे यदि कोई ऐसा कार्य करते हुए पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ भी कार्यवाही होनी चाहिए l जिलामहासचिव आलोक राजभर जी ने कहा घोटाला यह साबित करता है की वर्तमान समय में ट्रस्ट भी जो कि श्री राम प्रभु के स्वयं नाम से है उन के नाम पर भी जो जमीन ली गई ,जो चंदा लिया गया उस पर भी लोगों ने घोटाला, चोरी, बेईमानी, भ्रष्टाचार करने में इन्हें ना तो संकोच है और ना तो शर्म आती है ।ऐसे  लोगों को सरकार से अनुरोध है कि निष्पक्ष जांच कर जल्द से जल्द  उचित कानूनी कार्रवाई कर ,इनको कड़ी से कड़ी सजा दी जाए ,क्योंकि यह  मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के भक्तों का और उनकी श्रद्धा का अपमान है।

उक्त कार्यक्रम में शामिल होने वाले साथी  नगर अध्यक्ष बंटी,शिवम, अर्गव पंडित अग्रहरि, जिला उपाध्यक्ष गालिब शेख़, सैय्यद मोहमद जैदी,इसरार अहमद, डॉ,जमील सुहेल, समीम अहमद,रिजवान अहमद,सुलतान,अरशद खान,जोगेंद्र यादव, उस्थित रहे। 


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?