जेसीआई जौनपुर चेतना ने साइलेट वर्कर के अंतर्गत किया अग्निशमन कर्मियों को सम्मानित

By: Riyazul
Jun 15, 2021
517


जौनपुर: जेसीआई जौनपुर चेतना की अध्यक्षा जेसी रीता कश्यप की अध्यक्षता मे साइलेट वर्कर (अग्निशमन कर्मियों ) को उनके कार्यालय , चौकियां जा कर सम्मानित किया गया। जिसमे उपस्थित सभी अग्निशमन कर्मियों को गुलदस्ता भेट करके एवं उनके उपहार दे कर सम्मानीत किया गया। अध्ययक्ष महोदया ने सभी कर्मियों को धन्यवाद देते हुए कहा की आप लोग अपनी जान जोखिम मे डाल कर ,हम सबकी रक्षा करते हैं, जेसीआई जौनपुर चेतना की तरफ से आप सभी को सैल्यूट है। 

  उक्त अवसर पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह , अग्निशमन अधिकार सोमनाथ यादव , लीडिङ फ़ायरमैन अशोक यादव व फ़ायरमैन अनिल यादव को सम्मानीत किया गया । इस अवसर पर उपस्थित सभी अग्निशमन कर्मियों ने जेसीआई के इस साईलेट वर्कर मुहिम की खूब सराहना की व कहा की ऐसे ही सामाजिक संस्थाओ के सम्मानो से हम सबका हौसला बढ़ता है खासतौर पर उनके द्वारा जो समाज मे एक साइलेट वर्कर की भूमिका निभाते हैं।  

कार्यक्रम का संचालन सचिव जेसी अभिलाषा ने किया व धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम निदेशक जेसी सुधा बैंकर ने किया।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?