जौनपुर मे कार की चपेट में आने से घायल बाइक सवार वृद्ध की उपचार के दौरान मौत

By: Riyazul
Jun 14, 2021
328

जौनपुर:खुटहन थाना के तिघरा बाजार में शनिवार की सायं कार से हुई टक्कर में घायल बाइक सवार बृद्ध की जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान रविवार की भोर में मौत हो गई। मृतक के पुत्र ने थाने में कार चालक के खिलाफ तहरीर दिया है। पुलिस आरोपित को हिरासत में ले लिया है।

 सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के बरैया गांव निवासी ६० वर्षीय हीरालाल मौर्या अपने पुत्र रामसूरत के साथ बाइक पर बैठ स्थानीय थाना क्षेत्र के अंगुली गाँव में अपनी पुत्री के घर जा रहे थे। उक्त बाजार में सामने से आरही कार से टकरा गए। मृतक के पुत्र ने कार चालक अहरपुर गाँव निवासी अजीत कुमार के खिलाफ तेज रफ्तार व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दिया है।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?